लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ यूनिवर्सिटी में करीब आठ साल बाद दोबारा नैक की टीम दौरान करने वाली है। टीम ने 11 जुलाई को एलयू का दौरा करने की मंजूरी दे दी है। टीम 11 से 13 जुलाई तक एलयू का मूल्यांकन करेगी। यह जानकारी एलयू वीसी प्रो। आलोक कुमार राय ने दी। उन्होंने बताया कि हमारी तैयारियों और अभी तक नैक को भेजे गए असेसमेंट रिपोर्ट के आधार पर ए प्लस प्लस ग्रेड हासिल होने की उम्मीद है। पिछली बार एलयू को नैक ने बी ग्रेड दिया था। वीसी का दावा है कि पिछले नैक मूल्यांकन और इस बार के मूल्यांकन में बीच एलयू में काफी कुछ बदल चुका है। मौजूदा समय में स्टूडेंट्स कर्मयोगी योजना, गरीब छात्रों के लिए योजना, स्टूडेंट्स के लिए अगल से सेल सहित प्लेसमेंट से लेकर शोध में काम हुआ है। साथ ही, कई जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चरल बदलाव हो चुके है। उन्होंने कहा कि हमारी तैयारी पूरी है। नैक मूल्यांकन से एलयू के इमेज में काफी सुधार आएगा।

बीते साल 2.76 था नैक स्कोर

वीसी ने बताया कि साल 2014 में एलयू का नैक मूल्यांकन हुआ था, जिसमें 2.76 स्कोर था। इस बार मूल्यांकन का तरीका बदला है। एलयू नैक की तैयारी पिछले दो साल से कर रहा है। नैक की वेबसाइट पर नवंबर में डेटा भरा गया था, उसका सत्यापन हो चुका है। नैक में 75 प्रतिशत मूल्यांकन डेटा के सत्यापन से किया जाता है, शेष 25 प्रतिशत का मूल्यांकन नैक की टीम निरीक्षण करके करती है।

25 जून तक विभाग तैयार करेें प्रजेंटेशन

नैक मूल्यांकन के लिए टीम के दौरे की तिथि तय होने के बाद अब तैयारियां तेज हो गई हैं। वीसी प्रो। आलोक कुमार राय मौजूदगी में व्यापार प्रशासन विभाग के हेड संजय मेधावी ने अपना प्रजेंटेशन दिया। सभी को 25 जून तक अपना प्रजेंटेशन तैयार करने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि नैक की एसएसआर (सेल्फ असेस्मेंट रिपोर्ट) में जो भी जानकारी दी गई हैं। उन सभी की हार्डकापी तैयार कर लें, ताकि टीम के मांगने पर तुरंत दिखाया जा सके। रिसर्च पेपर से लेकर जो भी एक्टिविटी हो, सभी चीजें उसमें शामिल हों। विभाग अपनी उपलब्धियां भी प्रदर्शित करें। बैठक में कुछ विभाग ने कार्य कराने के लिए बजट से जुड़ी दिक्कत भी बताई, जिसका वीसी ने समाधान किया। सभी विभागों को निर्देश दिए गए कि मेधावी छात्रों की सूची नोटिस बोर्ड पर डिस्प्ले करें। विभागीय क्रियाकलाप, एल्युमिनाई का विवरण भी तैयार रखें। इसके अलावा बोर्ड आफ स्टडीज, फैकल्टी बोर्ड के मिनट््स सहित विभाग की हर चीज व्यवस्थित हो।