लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ यूनिवर्सिटी यूजी लेवल पर वोकेशनल की तरह अब को-करिकुलर विषयों में भी मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन (एमसीक्यू) पैटर्न लागू करेगा। अधिष्ठाताओं एवं चयनित प्राचार्यों की समिति की ओर से इस प्रस्ताव पर संस्तुति की जा चुकी है। अब 14 अक्टूबर को होने वाली एकेडमिक काउंसिल की बैठक में इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। इसके अलावा कई और प्रस्ताव पर भी चर्चा होगी। एलयू ने अपने यहां यूजी में सबसे पहले नई शिक्षा नीति लागू की थी। इसके तहत यूजी फस्र्ट, थर्ड व फिफ्थ पांचवें सेमेस्टर में को-करिकुलर और सेकेंड, फोर्थ व सिक्थ सेमेस्टर में वोकेशनल विषय लेना होता है। यूनिवर्सिटी ने वोकेशनल में एमसीक्यू लागू कर दिया था। अब प्रथम, तृतीय सेमेस्टर के को-करिकुलर विषय में भी विवरणात्मक की जगह एमसीक्यू पैटर्न शुरू करने की तैयारी है।

तीसरे कैंपस के रूप में बनेगा कृषि संकाय

एलयू जल्द ही कृषि संकाय की स्थापना करेगा। इसे यूनिवर्सिटी के तीसरे कैंपस में रूप में विकसित करने की योजना है। इसके लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखकर सरकारी जमीन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है। आगामी एकेडमिक काउंसिल की बैठक में कृषि संकाय खोलने पर मुहर लगेगी। अभी तक यूनिवर्सिटी के पास साइंस, आर्ट, कामर्स, ला, एजुकेशन, इंजीनियङ्क्षरग, फाइन आर्ट्स संकाय संचालित हैं। यूनिवर्सिटी से जुड़े 19 कृषि महाविद्यालयों में बीएससी, एमएससी कृषि की पढ़ाई होती है, लेकिन यूनिवर्सिटी में इसका संकाय नहीं है। कोर्स अपडेट करने से लेकर प्रश्न पत्र बनाने में काफी दिक्कत आती है। अभी यह कोर्स बाटनी विभाग के अधीन चल रहा है।

एलयू में पीजी के 11 और विषयों की आंसर-की जारी

लखनऊ यूनिवर्सिटी ने पोस्ट ग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा के अंतर्गत मंगलवार को 11 और विषयों की आंसर-की जारी कर दी है। इसमें बीलिब एससी, एमए पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, एमएससी बायोकेमिस्ट्री, एमएससी एन्वायर्मेंटल साइंस, एमएससी फूड प्रोसेङ्क्षसग एंड फूड टेक्नोलाजी, एमएससी फारेंसिक साइंस, एमएससी मालीकुलर एंड ह्यूमन जेनेटिक्स, एमबीए, एमएड मेंटल एबिलिटी, एमएड काम्पटेंस और एमपीएड विषय शामिल हैं। यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता डॉ। दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि कैंडीडेट्स आंसर-की वेबसाइट के एडमिशन पेज पर देख सकते हैं। जल्द ही इन विषयों की सम्पूर्ण मेरिट सूची जारी कर दी जाएगी। उसके बाद आनलाइन काउंसिङ्क्षलग की प्रक्रिया शुरू होगी।