लखनऊ (ब्यूरो)। 21 फरवरी को इंदिरानगर स्थित ओम प्लाजा अपार्टमेंट के अंदर गई गीता सिंह (35) संदिग्ध तरीके से लापता हो गई थी। फुटेज से साफ हुआ कि आधी रात तीन युवक रजाई-गद्दे को कंधे पर लादकर बाहर जा रहे हैं, लेकिन महिला नहीं दिखी। इसपर पुलिस को शक हुआ और तफ्तीश शुरू की गई। शक के आधार पर युवकों को हिरासत में लिया गया। जांच में सामने आया कि महिला की हत्या कर शव को हरदोई-सीतापुर क्षेत्र में बरगदिया पुल से शव को गोमती में फेंक दिया गया। मामले में पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

1 महीने पहले आई थी लखनऊ

मूलरूप से हरदोई के सुभाषनगर के रहने वाले नीरज सिंह की पत्नी गीता सिंह लखनऊ की राइट कांसेप्ट कंपनी में कार्यरत थी। करीब एक महीने पहले वह लखनऊ आई थी। पुलिस को दिए बयान में पति नीरज ने बताया कि हरदोई के खगेश्वरपुरवा के रहने वाले कंपनी मालिक अभिनव वर्मा ने 17 हजार रुपये ज्यादा सैलरी देने का लालच देकर पत्नी गीता को इंदिरानगर के ओम प्लाजा अपार्टमेंट में कमरा दिलवाया था, लेकिन उसकी पत्नी 21 फरवरी को अचानक लापता हो गई। काफी तलाश के बाद जब गीता का कुछ नहीं पता चला तो 23 फरवरी को गाजीपुर थाने में पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई।

फुटेज से सामने आई हकीकत

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 21 फरवरी की शाम करीब 5 बजे से लेकर अगले दिन दोपहर लगभग 2 बजे तक अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की गई। इसमें दिखा कि 21 फरवरी शाम 7 बजकर 24 मिनट पर गीता पानी भरने के बाद फ्लैट में जा रही है। इसके बाद रात 1 बजकर 20 मिनट पर फ्लैट से तीन संदिग्ध युवक बाहर निकलते दिखाई पड़ रहे हैं। इनमें एक युवक के हाथ में अटैची, दूसरे कंधे पर बोरी और तीसरे के कंधे पर गद्दा दिखाई पड़ा। इस फुटेज को देख मामला संदिग्ध लगा और फौरन ही पुलिस ने सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी।

गला दबाकर हुई थी हत्या

मामले का संज्ञान लेते हुए डीसीपी नार्थ अभिजीत आर शंकर ने इसकी जांच गाजीपुर के एसीपी विकास जायसवाल को सौंप दी। जिसके बाद सर्विलांस टीम की मदद से पुलिस को महिला के बारे में अहम सुराग मिला। इसके साथ ही पुलिस ने गीता के कंपनी मालिक की लास्ट लोकेशन भी पता चली और फिर अभिनव वर्मा को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई तो मामले का खुलासा हो गया। पुलिस जांच में सामने आया कि 21 फरवरी को 20 हजार रुपयों को लेकर गीता का अभिनव से झगड़ा हुआ था। जिस वजह से उसने साथी अर्जुन, शिवम और कमल किशोर के साथ मिलकर गीता की गला दबाकर हत्या कर दी।

गद्दे में लपेटकर ले गए शव

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वारदात के बाद पुलिस से बचने के लिए उन लोगों को शव को ठिकाने लगाने का प्लान बनाया। इसके बाद देर रात शव को बोरी में भर कर गाड़ी से हरदोई-सीतापुर की सीमा पर बरगदिया पुल से गोमती नदी में फेंक दिया। इसके बाद ये लोग अपने-अपने घर चले गए। तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया है। सोमवार को उक्त आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश करेगी।

महिला के शव को बेनीगंज थाना क्षेत्र से पुलिस की मौजूदगी में बरामद कर लिया गया है। इसके बाद पुलिस ने हत्यारोपी पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जांच में सामने आया कि पैसों के विवाद में महिला की हत्या की गई थी।

अभिजीत आर शंकर, डीसीपी, नार्थ जोन