लखनऊ (ब्यूरो)। एलडीए की ओर से राजधानीवासियों को नई टाउनशिप समेत छोटे फ्लैट्स की सौगात देने की तैयारी तेज कर दी गई है। इसके साथ ही कॉमर्शियल सेक्टर को भी कार्ययोजना में शामिल किया गया है। जिससे पब्लिक को आवासीय और कॉमर्शियल सुविधा एक साथ मिल सके।
नए एरियाज में टाउनशिप
एलडीए की ओर से जो कार्ययोजना तैयार की गई है, उससे साफ है कि नए एरियाज जैसे बसंतकुंज, सुल्तानपुर रोड, शहीद पथ, किसान पथ के आसपास नई टाउनशिप डेवलप की जाएंगी। जो टाउनशिप डेवलप की जाएंगी, उनमें पब्लिक से जुड़ी सभी तरह की सुविधाएं विकसित की जाएंगी। जिससे टाउनशिप में बसने वाले लोगों को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।
निवेशकों के आए हैैं प्रस्ताव
हाल में ही एलडीए के पास टाउनशिप डेवलप करने के लिए कई निवेशकों की ओर से प्रस्ताव भी दिए गए हैैं, जिन पर स्टडी की जा रही है। प्रस्तावों को क्लीयरेंस मिलते ही टाउनशिप डेवलप करने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे। इसके साथ ही टाउनशिप एरिया में ही कॉमर्शियल डेवलपमेंट के लिए भी स्पेस निर्धारित किया जाएगा। जिसमें शॉपिंग कॉम्प्लैक्स के साथ ऑफिसेस स्थापित किए जा सकेंगे।
छोटे फ्लैट्स भी मिलेंगे
टाउनशिप प्रोजेक्ट्स में छोटे और बड़े दोनों तरह के फ्लैट्स का कांसेप्ट रखा गया है। जिससे पब्लिक को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े साथ ही पब्लिक का अपने आवास का सपना आसानी से साकार हो सके। वहीं दूसरी तरफ, ग्रीनरी बेस्ड डेवलपमेंट पर फोकस किया जाएगा। जिससे पॉल्यूशन लेवल को कम किया जा सके। ग्रीनरी बेस्ड थीम के आधार पर टाउनशिप में डेवलपमेंट के कार्य कराए जाएंगे। एलडीए वीसी डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी का कहना है कि हमारा प्रयास यही है कि जल्द से जल्द टाउनशिप को डेवलप किया जाए, जिससे पब्लिक को राहत मिल सके।
सरोजनीनगर में अवैध प्लॉटिंग ध्वस्त
एलडीए प्रवर्तन जोन तीन की टीम ने सरोजनीनगर के पिपरसंड में अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया। प्रवर्तन जोन दो के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि रूपखेड़ा में लगभग पांच बीघा में अवैध रूप से प्लॉटिंग का कार्य किया जा रहा था। यहां पर अवैध कॉलोनी विकसित करने की तैयारी की जा रही थी। विहित न्यायालय द्वारा वाद दायर करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश दिए गए थे। जिसके अनुपालन में शुक्रवार को एलडीए टीम ने मौके पर जाकर प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया।