लखनऊ (ब्यूरो)। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की ओर से चलाए जा रहे अभियान 'पानी बड़ी चीज हैÓ का व्यापक प्रभाव होता नजर आ रहा है। पहले चरण में नगर निगम की ओर से पानी से जुड़ी समस्या को दूर करने के लिए सीयूजी नंबर जारी किए गए हैैं, वहीं दूसरी तरफ जोनवार सर्वे भी शुरू करा दिया गया है और जहां पर हैैंडपंप या प्राकृतिक जल स्त्रोत की कंडीशन अच्छी नहीं है, उनकी लिस्टिंग की जा रही है। इसके साथ ही नई पेयजल लाइन बिछाने के लिए भी प्रोजेक्ट लगभग तैयार कर लिया गया है और वार्ड चिन्हित किए जा रहे हैैं।

सभी आठ जोन में कदम

नगर निगम प्रशासन की ओर से सभी आठ जोन में पेयजल का संकट दूर करने के लिए कदम उठाने की तैयारी की जा रही है। इसके साथ ही विस्तारित एरियाज में भी सर्वे कराया जा रहा है। दरअसल, अभी विस्तारित एरियाज में प्रॉपर पेयजल लाइन नहीं है, इसकी वजह से इन एरियाज की जनता को पेयजल संकट का सामना करना पड़ता है।

अमृत योजना में शामिल होंगे वार्ड

जिन वार्डों में सालों पुरानी पेयजल लाइन बिछाई गई है या ऐसे इलाके जहां पेयजल लाइन है नहीं, उन सभी को अमृत योजना में शामिल किया जा रहा है। इस योजना में शामिल किए जाने के बाद संबंधित वार्डों और एरिया में पानी की नई लाइन बिछाई जा सकेगी। जिसके बाद पब्लिक को भरपूर शुद्ध पानी मिल सकेगा।

इस गिफ्ट का लाभ भी

हाल में ही नगर निगम ने पिछले सालों के मुकाबले सबसे ज्यादा हाउस टैक्स की वसूली की है। इसकी वजह से शासन की ओर से करीब एक हजार करोड़ का अतिरिक्त बजट नगर निगम को दिया गया है। इस बजट के अनुसार भी पेयजल संकट को दूर किया जा सकेगा। निगम प्रशासन की ओर से इस बजट को लेकर भी कार्ययोजना तैयार कराई जा रही है। वहीं, पानी फिल्टरेशन प्रक्रिया को भी और बेहतर बनाने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैैं।

टोल फ्री नंबर जारी हुए

नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के निर्देश पर शहर की जनता को शुद्ध पेय जल एवं जलकल विभाग से संबंधित समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए टोल फ्री नंबर एवं सीयूजी जारी किया गया है। जिससे कि जनता जलकल विभाग से संबंधित समस्याओं के निस्तारण के लिए अपनी शिकायत वाट्सएप या कॉल करके दर्ज करवा सके। जो भी शिकायत आएगी, उसे संबंधित अधिकारी के पास भेजा जाएगा और समयबद्ध तरीके से निस्तारण भी कराया जाएगा। इस व्यवस्था के लागू होने से लोगों को पेयजल से जुड़ी अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा और घर बैठे ही समस्या का समाधान हो सकेगा।

ये नंबर जारी हुए

8177054100, 8177054010, 8177054003, 8177054177

टोल फ्री नंबर-1800-313-0522

कंट्रोल रूम से होंगे कनेक्ट

जो भी नंबर जारी किए गए हैैं, वो सीधे स्मार्ट कंट्रोल रूम से कनेक्ट किए जाएंगे। जिससे नंबरों पर आने वाली हर एक कॉल का रिकॉर्ड तैयार किया जा सके। समय-समय पर निगम प्रशासन की ओर से नंबरों पर आने वाली कॉल और उसके निस्तारण की टाइमिंग को लेकर औचक चेकिंग की जाएगी। अगर समय से समस्या का निस्तारण नहीं होगा तो संबंधित अधिकारी से सवाल जवाब भी किए जाएंगे।

पब्लिक की सुविधा के लिए ही उक्त नंबर जारी किए गए हैैं। कोई भी व्यक्ति उक्त नंबर्स पर कॉल या वाट्सएप करके पेयजल से जुड़ी अपनी समस्या दर्ज करा सकता है। जो भी समस्या सामने आएंगी, उनका तत्काल निस्तारण कराया जाएगा।

इंद्रजीत सिंह, नगर आयुक्त

सोशल मीडिया कमेंट्स

सबसे पहले तो प्राकृतिक स्त्रोत को बचाने के लिए मुहिम चलाए जाने की जरूरत है। अगर ये स्त्रोत नहीं बचेंगे तो किसी को पानी नहीं मिलेगा।

रश्मि, गोमतीनगर

जिन एरियाज में पेयजल के लिए लाइन नहीं है, वहां पर सबसे पहले लाइन बिछाई जानी चाहिए। जिससे वहां की जनता को भरपूर पानी मिल सके।

अंकुर, तेलीबाग

पब्लिक को भी पानी बचाने की दिशा में प्रयास करने होंगे। अगर घरों में ही पानी की वेस्टेज होगी तो स्थिति बेहद चिंताजनक हो जाएगी।

आकाश, कैसरबाग

मेरा यही मानना है कि जिम्मेदार विभागों को सबसे पहले ठोस पॉलिसी बनानी चाहिए, जिससे धड़ल्ले से लग रहे सबमर्सिबल पर रोक लग सके।

सविता, आलमबाग