लखनऊ (ब्यूरो)। फैजुल्लागंज स्थित घनी आबादी वाली कृष्णलोक कॉलोनी में हालात बेहद खराब हैं। इस कॉलोनी में 20 परिवार ऐसे हैैं, जो पिछले 10 दिनों से अपने ही घरों में कैद हो गए हैैं। इसकी वजह बनी है सीवर लाइन में लीकेज होना और जल निकासी की व्यवस्था का न होना। स्थानीय लोगों की ओर से समस्या दूर किए जाने की मांग की गई है, लेकिन नतीजा अभी सिफर है। यह कॉलोनी बहुत पहले ही डेवलप हो चुकी है, लेकिन अभी तक समस्याएं बनी हुई हैैं। जलनिकासी न होने की वजह से सीवर का पानी रोड पर ही भर जाता है।

10 दिन से हालात खराब

स्थानीय निवासियों का कहना है कि पिछले 10 दिन से रोड पर पानी भरा हुआ है। जिसकी वजह से रोड से निकलना दुश्वार है। दिन में तो किसी तरह से निकल जाते हैैं, लेकिन रात में हालात बेहद भयावह हो जाते हैैं। लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द लीकेज की समस्या को दूर किया जाए साथ ही जलनिकासी की व्यवस्था भी बेहतर की जाए। लोगों का कहना है कि इस समस्या को जिम्मेदारों की ओर से अस्थाई रूप से दूर कर दिया जाता है, लेकिन कुछ दिन बाद स्थिति फिर जस की तस हो जाती है। इस बार समस्या का स्थाई रूप से निराकरण किया जाए, ताकि यह हमेशा के लिए समाप्त हो जाए।

बोले लोग

सीवर लाइन की वजह से खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बार-बार लाइन में लीकेज हो जाता है और रोड पर पानी भर जाता है। इस समस्या को स्थाई रूप से दूर किया जाए।

सूरज कश्यप

कॉलोनी में वैसे तो कई समस्याएं व्याप्त हैैं, लेकिन मुख्य रूप से सीवर लाइन में लीकेज की समस्या सबसे अधिक परेशान करती है। इस समस्या का निराकरण किया जाना जरूरी है।

राम नरेश श्रीवास्तव

10 दिन से ज्यादा का वक्त हो चुका है, लेकिन अभी तक समस्या जस की तस बनी हुई है। इस समस्या को दूर करने के लिए जिम्मेदारों को तत्काल कदम उठाने होंगे।

रीना कश्यप

कॉलोनी में जलनिकासी की भी कोई व्यवस्था नहीं है। जिसके कारण बारिश होने पर भी रोड पर पानी भर जाता है। अब तो सीवर का पानी भी रोड पर भरा हुआ है।

मालती