लखनऊ (ब्यूरो)। यूपी बोर्ड रिजल्ट में सीतापुर की प्राची निगम ने 10वीं में 98.50 पर्सेंट लाकर टॉप किया है। जैसे ही उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, उनके लुक्स को लेकर ट्रोलर्स एक्टिव हो गये। जो उनके चेहरे पर मूंछ और अजीब शक्ल को लेकर मजाक उड़ाने लगे। हालांकि, इस दौरान बहुत से लोगों ने उनका बचाव भी किया। डॉक्टर्स के अनुसार, चेहरे पर अत्यधिक बालों का होना पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (पीसीओएस) की ओर इशारा करता है, जो हार्मोनल इंबैलेंस के कारण होता है। वहीं, मजाक उड़ाने वाले भी मानसिक तौर पर किसी दूसरे की सफलता पचा नहीं पाते, जिसके कारण वे गलत कमेंट्स करते है।

पीसीओएस के कारण होता है असर

क्वीन मेरी की प्रो। रेखा सचान के मुताबिक, पीसीओएस के कारण फेशियल हेयर बढ़ने के साथ एक्ने की भी समस्या हो सकती है। यह समस्या एडोलसेंट ऐज में ज्यादा देखने को मिलती है, जो खासतौर पर हार्मोनल इंबैलेंस के कारण होती है। इसमें हायपर एंड्रोजेन हार्मोन का निकलना अधिक होता है, जिसके कारण चेहरे या शरीर पर पुरुषों की तरह बाल निकल आते हैं।

इसलिए होता है पीसीओएस

डॉ। रेखा सचान ने बताया कि पीसीओएस होने का प्रमुख कारण खराब खानपान, मोटापा और एक्सरसाइज न करना होता है। वहीं, पीसीओएस भी पांच तरह का होता है, जिसमें, एक्ने होना, ओवरी में अंडे नहीं बनना आदि समस्या होती है।

टेंशन भी एक बड़ा कारण

डॉ। रेखा के मुताबिक, जहां तक प्राची की बात है तो यह हो सकता है कि वो भी पीसीओएस से ग्रसित हो, क्योंकि पढ़ाई की वजह से टेंशन से हार्मोनल इंबैलेंस होता है। इसके अलावा, लगातार बैठकर ही पढ़ना और खाना होता है। एक्सरसाइज या फिर ज्यादा चलन-फिरना नहीं होता है, जिसकी वजह से मोटापा बढ़ता है, जिसके कारण यह समस्या होने लगती है। हालांकि, अब लड़कियां फेशियल करवा लेती हैं, जिसके कारण इसका ज्यादा पता नहीं चलता है। यह समस्या अब कम उम्र में भी ज्यादा देखने को मिल रही है। खासतौर पर 10-15 उम्र की लड़कियों में। ओपीडी में रोजाना चार-पांच बच्चे इस समस्या के साथ आ रहे हैं।

ह्यूमन टेंडेंसी के कारण होता

केजीएमयू के साइकियाट्री विभाग के डॉ। आदर्श त्रिपाठी ने बताया कि किसी की शरीरिक बनावट को लेकर कमेंट करना बॉडी शेमिंग होता है, और ऐसा जो करते है उनमें कोई न कोई प्राब्लम होती है। क्योंकि हमारे कल्चर में ऐसा है कि नार्मल से कुछ अलग देखा तो हम उसपर कमेंट करने लगते हैं। सोशल मीडिया पर लोग एक्सट्रीम कमेंट्स करते हैं, क्योंकि उनको पता है कि यहां पर उनको कोई जानता नहीं है। इसके अलावा अपनी लाइफ से फ्रस्टेट या कुछ न कर पाने से असंतुष्ट होने के कारण अपना फ्रस्टेशन दूसरे पर उतारते हैं। ऐसे में, स्कूल टाइम में बच्चों को ट्रेनिंग और समझाया जाये कि लोग अलग-अलग दिखते हैं। उनकी अपनी कमजोरी और ताकत होती है। उनके लिए बुरा नहीं बोलना चाहिए।

ये हैं लक्षण

- फेशियल हेयर

- ओबेसिटी

- चेंज इन वाइस

- एक्ने

- ओवरी में सिस्ट बनना

यह है ट्रीटमेंट

- हार्मोनल थेरेपी

- वेट लॉस

- योग

- एक्सरसाइज

- ब्यूटीशियन से सलाह लें

पीसीओएस के कारण फेशियनल हेयर की समस्या होती है। किशोरियों में इसकी बड़ी वजह गलत खानपान, एक्सरसाइज न करना और मोटापा है।

-डॉ। रेखा सचान, क्वीन मेरी

जब नार्मल से कुछ अलग दिखता है तो लोग गलत कमेंट्स करते हैं। सोशल मीडिया पर यह ज्यादा देखने को मिलता है, जिसे बॉडी शेमिंग कहा जाता है।

-डॉ। आर्दश त्रिपाठी, केजीएमयू