लखनऊ (ब्यूरो)। हजरतगंज के पार्क रोड स्थित विधायक निवास की कैंटीन में सोमवार को कर्मचारी जयप्रकाश तिवारी (50) ने कैंटीन में लोहे की ग्रिल से लटककर सुसाइड कर लिया। पुलिस जांच में सामने आया कि एक घंटे पहले वह ड्यूटी पर आया था। इसके बाद उसने फंदा लगाकर जान दे दी। हजरतगंज थाना पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

कारण नहीं आया सामने

भाई तेज प्रकाश तिवारी ने बताया कि सोमवार सुबह तकरीबन सात बजे जय प्रकाश घर से ड्यूटी के लिए निकाला था। एक घंटे बाद पुलिस ने उन्हें भाई के आत्महत्या करने की सूचना दी। पुलिस की शुरुआती जांच में अबतक आत्महत्या का कारण पता नहीं चल सका है। उन्होंने बताया कि पारा के बुद्धेश्वर आदर्श विहार निवासी जय प्रकाश तिवारी राज्य संपत्ति विभाग में गु्रप डी का कर्मचारी था। वह पिछले कई सालों विधायक निवास की कैंटीन में काम करता था।

सब्जी बनाने के बाद लगा ली फांसी

कैंटीन पहुचंने पर जय प्रकाश की मुलाकात वहां मौजूद कर्मचारियों से भी हुई थी। हालांकि, उसने किसी से भी अपनी परेशानी का जिक्रनहीं किया। उसने सब्जी और चटनी बनाई थी, जिसके बाद वह साथी कर्मचारी के संग कार्यालय चल गया। वहां से लौटने के बाद जयप्रकाश ने कैंटीन में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। बेटे अमन ने बताया कि पिता सुबह करीब छह बजे घर से निकले थे। घर से निकलते वक्त वह बिल्कुल सामान्य रूप से परिवारिक सदस्यों से मिले थे।

********************************************************

लखनऊ जंक्शन की लांड्री में लगी भीषण आग

चारबाग लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन केप्लेटफार्म नंबर-6 के पास बनी लांड्री में रविवार देर रात भीषण आग लग गई। आग से प्लेटफार्म पर अफरा-तफरी मच गई। चौक और हजरतगंज फायर स्टेशन से पहुंचे दमकल कर्मियों ने छह गाड़ियों की मदद से करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसा रविवार रात करीब 1 बजे का है। आग लगने की सूचना पर चौक फायर स्टेशन अफसर पुष्पेंद्र कुमार सिंह और हजरतगंज फायर स्टेशन से दमकल कर्मी पहुंचे। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। आग कपड़ों में लगी होने के कारण धुआं पूरे परिसर में भर गया। कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। फायर विभाग की एक टीम बीए सेट (ब्रीदिंग आपरेटस) पहनकर अंदर दाखिल हुई। एक टीम ने दीवार को तोड़ना शुरू किया। दमकल कर्मियों ने चारों ओर से घेरकर फायर फाइटिंग शुरू की। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। एफएसओ पुष्पेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया था। धुएं की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।