लखनऊ (ब्यूरो)। एलबीएस हॉस्टल में वर्चस्व को लेकर अक्सर मारपीट के मामले सामने आते हैं। शुक्रवार को एलबीएस में पार्टी का माहौल था। तभी देर रात मेन गेट से बड़ी संख्या में अराजक तत्व लाठी, डंडे और रॉड के साथ हॉस्टल में घुसे। इन लोगों के यहां आते ही मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान मारपीट से अमन सिंह के पैर में फैक्चर हो गया और ईट के वार से उसका सिर भी फट गया। देर रात तक दोनों गुटों के बीच मारपीट होती रही। मामले की सूचना मिलते ही चीफ प्रॉक्टर राकेश द्विवेदी करीब डेढ़ घंटे तक फोन से लगातार हालात का जायजा लेते रहे।

हास्टल पर पूर्व छात्रों का कब्जा

एक तरफ यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्रों को हास्टल आवंटन के लिए दर्जनों चक्कर लगाना पड़ते हैं, लेकिन दबंगई के साथ रहने वालों को आवंटन की जरूरत नहीं है। हॉस्टलों में अवैध रूप से बड़ी संख्या में छात्रों को रहने की बात सामने आ रही है। जिस पूर्व छात्र पर मारपीट का आरोप लगा है उसके हास्टल में कई दिनों से रुके होने की बात आई है।

बढ़ाई जाएगी गश्त

चीफ प्रॉक्टर राकेश द्विवेदी ने कहा कि हॉस्टल में अनुशासन को लेकर लापरवाही नहीं बर्दाशत होगी। मारपीट के मामले की जानकारी मिलते ही प्रॉक्टोरियल बोर्ड और पुलिस वहां गई। पूरी जानकारी पुलिस को देकर सख्ती कार्रवाई को कहा गया है। एसीपी महानगर से बात कर हॉस्टल क्षेत्र में गश्त बढ़ाने को कहा गया है। हॉस्टल से बाहर जाने वाले और देर रात आने वालों की डिटेल नोट की जाएगी।

हॉस्टल में मिलीं शराब की बोतलें

विवाद के बाद जब हॉस्टल के अधिकारी जांच करने आए तो उन्हें वहां शराब की बोतले और सिगरेट की डिब्बी मिली हैं। सूत्रों का कहना है कि शराब पीने के दौरान ही मारपीट हुई है।

बंद सीसी टीवी कैमरों के सहारे सुरक्षा

महमूदाबाद हॉस्टल से लेकर एलबीएस हॉस्टल तक एक भी सीसी टीवी कैमरा काम नहीं कर रहा था। इस बात की पुष्टि प्रॉक्टर ने की है। प्रॉक्टर ने कहा कि कैमरे लगे हैं लेकिन काम नहीं कर रहे हैं।

पुलिस को भनक तक नहीं लगी

लखनऊ यूनिवर्सिटी में चौकी पर पुलिस मुस्तैदी की पोल भी खुल गयी। शुक्रवार रात 12 बजे से ढाई बजे तक आराजक तत्व हगंमा करते रहे, ईटें पत्थर भी चले। लेकिन विश्वविद्यालय में बनी चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लगी।