लखनऊ (ब्यूरो)। जी-20 सम्मेलन को यादगार बनाने के लिए राजधानी में युद्धस्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैैं। इसी कड़ी में देश-विदेश से आने वाले अतिथियों को शहर घूमाने के लिए विशेष प्रबंध किए जा रहे हैैं। जो तैयारियां की जा रही हैैं, उससे साफ है कि विटेंज कार और तांगे में घूमकर अतिथि राजधानी की खूबसूरती देख सकेंगे। उन्हें कहीं भी जाम की समस्या का सामना न करना पड़े, इसके लिए भी रणनीति बनाई गई है। जी-20 की तैयारियों को लेकर विभागवार जिम्मेदारियां भी तय की गई हैैं, ताकि किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो।

इन विभागों की मुख्य जिम्मेदारी

मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब की ओर से नगर निगम, एलडीए, बिजली विभाग, पीडब्ल्यूडी और पर्यटन विभाग को मुख्य रूप से तैयारियों को लेकर जिम्मेदारियां दी गई हैैं। सभी विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैैं कि समयबद्ध तरीके से तैयारियों को पूरा किया जाए। साथ ही, नियमित रूप से तैयारियों को लेकर समीक्षा भी हो। मंडलायुक्त की ओर से यह भी निर्देश दिए गए हैैं कि सभी विभाग आपस में समंवय बनाएं।

विभागवार जिम्मेदारी एक नजर में

एलडीए

1-फुटपाथ मरम्मत के साथ ही अंडर पास डेकोरेशन

2-जी-20 सम्मेलन से रिलेटेड प्रचार प्रसार

3-सम्मेलन कनेक्टिंग रूट पर प्रचार प्रसार

4-लोहिया पथ के आसपास भी सौंदर्यीकरण

नगर निगम

1-रोड एवं ड्रेनेज की सफाई

2-ड्रेन को कवर किया जाना

3-मैनहोल चेंबर कवर

4-पेड़ों की सफाई वाटर स्प्रिंकलर्स से

5-रोड साइड लिटर बिंस की व्यवस्था

6-नगर के ऐतिहासिक स्थलों को प्रदर्शित किया जाना

लेसा

1-बिजली पोल्स को क्लियर किया जाना

2-ट्रांसफॉर्मर्स शिफ्टिंग

3-झूलते तार-केबिल को दुरुस्त किया जाना

4-बिजली सप्लाई बैकअप प्लान

पर्यटन विभाग

1-अतिथियों के ठहरने की व्यवस्था

2-अतिथियों के भ्रमण की व्यवस्था करना

पुलिस विभाग

1-अतिथियों के लिए सुरक्षा का प्रबंध

2-सम्मेलन प्वाइंट से लेकर रूट पर सुरक्षा व्यवस्था

तैयारियों की होगी लगातार मॉनीटरिंग

जी-20 सम्मेलन को लेकर हो रही तैयारियों का स्टेटस पता लगाने के लिए जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से नियमित रूप से मॉनीटरिंग भी की जाएगी। जिससे समयबद्ध तरीके से तैयारियों को पूरा किया जा सके। वहीं, एयरपोर्ट से लेकर आईजीपी तक रूट को बिल्कुल अलग अंदाज में सजाया जाएगा, ताकि अतिथियों को स्मार्ट लखनऊ की झलक देखने को मिल सके।

स्पेशल लाइटिंग व्यवस्था

एयरपोर्ट से लेकर आईजीपी तक रोड साइड स्पेशल लाइटिंग की भी व्यवस्था की जाएगी। पेड़ों में झालर लगाने के साथ ही स्ट्रीट लाइट्स भी दुरुस्त रखी जाएंगी, ताकि रूट पर कहीं भी अंधेरा नजर न आए। आवारा जानवरों की धरपकड़ के लिए भी अलग से टीमें लगाई जाएंगी। जो 24 गुणा 7 के आधार पर काम करेंगी। जिन होटल्स या गेस्ट हाउस में गेस्ट ठहरेंगे उनके बाहर भी सफाई व्यवस्था के लिए विशेष इंतजाम किए जाएंगे। यह भी प्रयास किया जा रहा है कि राजधानी को अभी तक जितने भी अवार्ड मिले हैैं, उन्हें भी अतिथियों के सामने प्रदर्शित किया जाएगा, जिससे राजधानी की छवि और बेहतर हो सके।