लखनऊ (ब्यूरो)। शहर में हुई अच्छी बारिश से रविवार का दिन खुशगवार रहा। शहर के अलग-अलग इलाकों में सुबह से ही बादलों की आवाजाही का सिलसिला जारी रहा। वहीं, कई इलाकों में मध्यम से तेज बारिश हुई। अमौसी स्थित आंचलिक मौसम विभाग के मुताबिक, अगले तीन दिन शहर समेत प्रदेश में बारिश के आसार हैं। शहर में मध्यम बारिश होगी। दिन के बाद मौसम में फिर बदलाव होगा। रविवार को बारिश से तापमान पर भी असर देखने को मिला। अधिकतम तापमान 31.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। यह सामान्य से 1.7 डिग्री कम है। वहीं, न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मौसम विभाग ने शहर में 24 घंटे में 40 मिमी बारिश रेकॉर्ड की।

साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा वजह

मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक एम दानिश के मुताबिक, रविवार को शहर समेत प्रदेश में अच्छी बारिश का कारण मॉनसूनल ट्रफ के एक्टिव होने के साथ साथ साउथ बिहार में बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी है। उनका कहना है कि इस सर्कुलेशन की वजह से बनारस सोनभद्र सुलतानपुर रायबरेली अमेठी, गोरखपुर समेत कई जिलों में बहुत अच्छी बारिश हुई। इसका असर लखनऊ में भी नजर आया।

जारी की चेतावनी

मौसम विभाग के मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, आजमगढ़, मऊ बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर समेत आसापास के इलाकों में मेघ गर्जन व वज्रपात की चेतावनी जारी की है। वहीं, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी व आसापास के इलाकों में बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा शाहजहांपुर, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा,बाराबंकी, अयोध्या, रामपुर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी सोमवार से मंगलवार की सुबह तक जारी की गई है।

यहां हुई सबसे अधिक बारिश

वाराणसी: 61.2 मिमी

चुर्क: 48.8 मिमी

मुरादाबाद: 34 मिमी

लखीमपुर खीरी: 30.4 मिमी

हमीरपुर: 18 मिमी