लखनऊ (ब्यूरो)। शहर को स्वच्छ, सुंदर बनाने के लिए अब आईआईएम इंदौर की ओर से हेल्प की जाएगी। इसके साथ ही संस्थान की ओर से पर्यावरणीय विकास की दिशा में भी जिला प्रशासन और नगर निगम के साथ मिलकर काम किया जाएगा। दरअसल, जिला प्रशासन द्वारा जनपद के समग्र सामाजिक, आर्थिक एवं पर्यावरणीय विकास आदि क्षेत्रों में सर्वांगीण विकास की दिशा में ऐतिहासिक पहल करते हुए आईआईएम इंदौर के साथ दो एमओयू साइन किए गए हैैं। एक एमओयू जिला प्रशासन और एक एमओयू नगर निगम ने आईआईएम इंदौर के साथ साइन किया है।

योजनाओं की मिलेगी जानकारी

डीएम सूर्य पाल गंगवार और आईआईएम इंदौर के प्रोफेसर हिमांशु राय ने एमओयू को ऐतिहासिक पहल बताया। इस पहल के माध्यम से जनपद में संचालित विकास योजनाओं के माध्यम से गांव-गांव तक लोगों को स्वच्छता अभियान से जोड़ने तथा लोगों को स्वरोजगार हेतु प्रेरित कर प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, सीएम युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण सहायता योजना आदि के अंतर्गत ऋण सुविधाएं मुहैया कराकर जनपद में अधिकाधिक स्वरोजगार एवं रोजगार सृजन करने के उद्देश्य से उद्योग लगाने पर बल दिया जायेगा। डीएम ने बताया की जनपद में स्थापित उद्योगों से निर्मित उत्पादों को स्थानीय बाजारों एवं ऑनलाइन प्लेटफार्म आदि के माध्यम से देश-विदेश में बिक्री कराने के लिए प्रयास किया जायेगा। आईआईएमए इंदौर के प्रोफेसर हिमांशु राय ने बताया कि स्वच्छता के लिए अयोध्या एवं कानपुर जनपदों में चलाए गये मुहिम की तरह जनपद लखनऊ में भी प्रयास किया जायेगा।

**********************************************

अवध शिल्पग्राम में 14 जुलाई से आम महोत्सव

मंडलायुक्त डॉ। रोशन जैकब की अध्यक्षता में आम महोत्सव 2023 के आयोजन को लेकर आयुक्त सभागार में बैठक हुई। जिसमें बताया गया कि आम महोत्सव 2023 का आयोजन 14 से 16 जुलाई तक अवध शिल्पग्राम अवध बिहार योजना लखनऊ में प्रस्तावित है। मंडलायुक्त ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि आमजन मानस के आवागमन के लिए शहर के प्रमुख स्थलों से महोत्सव स्थल तक पर्याप्त मात्रा में उपनगरीय बसों की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही आयोजन स्थल पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व पार्किंग सुचारू रूप से संचालन के लिए कदम उठाए जाएं।

सुविधाओं में कोई कमी न रहे

मंडलायुक्त ने निर्देश दिए कि महोत्सव स्थल पर स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था रहे। साफ-सफाई एवं जगह-जगह पर डस्टबिन आदि की व्यवस्था के लिए नगर निगम, विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों के स्टालों द्वारा तैयार किये गये उत्पादों के सैैंपल की जांच एफएसडीए द्वारा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने आम महोत्सव के व्यापक प्रचार-प्रसार कराने तथा महत्वपूर्ण स्थलों पर होर्डिंग्स लगवाने एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम कराये जाने के लिए सूचना विभाग को निर्देश दिए। बैठक में आम महोत्सव 2023 को आकर्षक एवं सुव्यवस्थित रूप से आयोजित किये जाने के संबंध में विभिन्न विभागों को कार्य आवंटित करते हुये निर्देशित किया गया कि जिन विभागों को कार्य आवंटित किये गये हैं, उन कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कराया जाए।