- 84 फीसद अधिकतम आद्रता दर्ज की गई

- फिलहाल अभी नहीं मिलने वाली है गर्मी से राहत

LUCKNOW: राजधानी में मौसम लगातार गर्म और उमस भरा बना हुआ है। बुधवार को भी लोग दिनभर भीषण गर्मी और उमस के कारण परेशान रहे। आलम यह रहा कि लोग कम ही बाहर निकले। मौसम विभाग की मानें तो मौसम अभी ऐसा ही रहने का अनुमान है। हालांकि, गुरुवार को आशिंक बदली होने का अनुमान है। बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29.5 डिग्री दर्ज किया गया जबकि आद्रता अधिकतम 84 फीसद तक दर्ज किया गया।

गर्मी व उमस ने किया परेशान

राजधानी में मंगलवार की तरह बुधवार को भी मौसम गर्म व उमस भरा रहा। आलम यह रहा कि चार कदम चलने में लोगों को आफत हो रही थी। वहीं लोग पसीने से तरबतर नजर आये। धूप बेहद चटक निकली हुई थी, जिसकी वजह से परेशानी और ज्यादा हुई। लोग छतरी से खुद का बचाव करते नजर आये। वहीं दूसरी ओर लोग ऑफिस व घरों में एसी चलाकर गर्मी से बचते दिखे। आंचलिक मौसम केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक अभी मौसम उमस व गर्मी वाला ही रहेगा। अगले कुछ दिनों के बाद ही राहत मिलने के आसार हैं।