लखनऊ (ब्यूरो)। प्रदेश सरकार का प्रयास है कि जल्द से जल्द सभी लाभार्थी कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवा लें। इसके लिए सोमवार को एक बार फिर राजधानी में मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए 242 सत्र स्थानों पर कुल 424 बूथ पर बनाए गए हैं। हर बूथ पर 250 डोज से अधिक वैक्सीन उपलब्ध रहेंगी। वहीं इस दौरान 23 मोबाइल वैक्सीन वैन के माध्यम से भी लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। ग्रामीण क्षेत्रों पर स्वास्थ्य विभाग का इस बार विशेष फोकस रहेगा।

इस माह लक्ष्य पूरा

मेगा वैक्सीनेशन में अगल-अलग स्थानों पर कोविशील्ड व को-वैक्सीन उपलब्ध रहेंगी। शहर व ग्रामीण इलाकों में सीएचसी, पीएससी व अन्य वक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं और कुल 1,06,120 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इम्युनाईजेशन के नोडल इंचार्ज डॉ। एमके सिंह के मुताबिक राजधानी में लगातार वैक्सीनेशन का काम किया जा रहा है। लाभार्थियों के लक्ष्य के सापेक्ष करीब 75 फीसद को पहली डोज लग चुकी है। उम्मीद है कि इस माह में लक्ष्य का सौ फीसद हासिल कर लिया जाएगा।

वैक्सीनेशन के काम में लोगों का अच्छा सहयोग मिल रहा है। विभाग को पूरी उम्मीद है कि इसी माह निर्धारित किया गया लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा।

डॉ एमके सिंह, नोडल इंचार्ज, इम्युनाइजेशन