लखनऊ (ब्यूरो)। दीपावली और छठ त्योहार पर बिजली संकट न हो, इसे ध्यान में रखते हुए मध्यांचल प्रशासन की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। मध्यांचल एमडी भवानी सिंह खगारौत ने निर्देश दिए हैैं कि त्योहारों में बिजली को लेकर कोई समस्या नहीं आनी चाहिए। बिजली से जुड़े मरम्मत कार्य कराने के साथ-साथ जिन लोगों ने दीपावली से पूर्व बिजली के नए कनेक्शनों के लिए आवेदन किए है, उन्हें कनेक्शन भी दिए जाएं। बशर्ते नियमों का पालन हो रहा हो। धनतेरस रविवार को है और दीपावली सोमवार यानी 24 अक्टूबर को है फिर गोवर्धन पूजा और भइयादूज और छठ पर्व है। ऐसे में बिजली व्यवस्था चाक चौबंद रहे।

मरम्मत का कार्य हुआ शुरू

लेसा के ट्रांस व सिस मुख्य अभियंताओं ने अपने अभियंताओं को अभी से बिजली से जुड़े काम करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में गोमती नगर के अधिशासी अभियंता अनूप कुमार ने विपिन खंड बिजली घर से पोषित विशाल खंड में मरम्मत से जुड़ा कार्य कराना भी शुरू कर दिया है। यहां 17 अक्टूबर को दो घंटे का शट डाउन लेकर काम किया गया है। इसी तरह मंत्री आवास बिजली घर के सभी ट्रांसफार्मर की टेङ्क्षस्टग कराई जा रही है। हर बड़े ट्रांसफार्मर की जांच में करीब 55 मिनट लगेंगे और एक बार में कई ट्रांसफार्मर 17 अक्टूबर को जांचे गए इसलिए मंत्री आवास बिजली घर से पोषित क्षेत्र में सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक बिजली संकट रहेगा। यहां चरणबद्ध तरीके से बिजली से जुड़ा मरम्मत कार्य कराया जाएगा। ट्रांसफार्मरों की लोड बैलेंङ्क्षसग को लेकर भी काम शुरू कर दिया गया है।

कार्यशाला भी रहे तैयार

कार्यशाला में ट्रांसफार्मरों को तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं। अधीक्षण अभियंता एनके मिश्रा ने बताया कि कार्यशाला में हर क्षमता के अतिरिक्त ट्रांसफार्मर तैयार करके रखे गए हैं। हर बार की तरह इस बार भी ट्रांसफार्मरों को लेकर कोई परेशानी नहीं है। बता दें कि लाइटिंग होने से दीपावली के आसपास दो से तीन दिन के लिए बिजली की खपत बढ़ जाती है।

समय से दूर होंगे फॉल्ट

यह भी निर्देश दिए गए हैैं कि अगर कहीं फॉल्ट की समस्या सामने आती है तो तत्काल उसे दूर किया जाए, ताकि लोगों को अधिक देर तक बिजली संकट का सामना न करना पड़े। यह भी निर्देश दिए हैैं कि अगर कहीं भी अव्यवस्थित बिजली के तार नजर आते हैैं तो तत्काल उन्हें ठीक कराया जाए, जिससे ट्रिपिंग इत्यादि की समस्या सामने न आए। पब्लिक से भी अपील की गई है कि अगर उनके एरिया में बिजली संकट या बिजली से जुड़ी कोई अन्य प्रॉब्लम आती है तो तत्काल 1912 पर इसकी जानकारी दें, ताकि समयबद्ध तरीके से समस्या को दूर किया जाए। अगर किसी एरिया में बिजली के पोल जर्जर स्थिति में हैैं तो उन्हें भी रिप्लेस कराए जाने संबंधी तैयारी चल रही है, जिससे त्योहार के दौरान किसी भी प्रकार का कोई हादसा सामने न आए।