लखनऊ (ब्यूरो)। नेशनल मेडिकल कमिशन (एनएमसी) द्वारा राजधानी समेत देशभर के मेडिकल कॉलेजों को अपने संस्थान में सीसीटीवी कैमरा लगाने समेत उसे काउंसिल के सर्वर से जोडऩे का निर्देश जारी किया है। क्योंकि एक विशेष आयोजन के तहत पीएम नरेंद्र मोदी सितंबर में मेडिकल कॉलेज की लाइव मॉनिटर करेंगे। ऐसे में इसके लिए जल्द से जल्द तैयारी पूरी करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

पीएम देखेंगे लाइव मॉनिटरिंग

एनएमसी द्वारा सभी मेडिकल कॉलेजों को जारी निर्देश के तहत विशेष आयोजन की पूर्ति के लिए सभी कॉलेजों को चार सप्ताह के बीच अपने संस्थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा गया है। जिसके तहत राजधानी के केजीएमयू, लोहिया संस्थान और पीजीआई समेत अन्य मेडिकल कॉलेजों को यह काम करना होगा। हालांकि, इनमें से अधिकतर संस्थानों में सीसीटीवी कैमरे पहले से ही लगे हुए हैं। हालांकि, अगर वे बताये गये स्थानों पर नहीं लगे हैं, तो उन्हें वहां जल्द से जल्द लगाना होगा ताकि पीएम नरेंद्र मोदी सितंबर माह के दूसरे या तीसरे सप्ताह में इन कॉलेजों की लाइव मॉनिटरिंग देख सकें। इसके लिए 4के रेज्यूलूशन वाला सीसीटीवी कैमरा, हाई प्रोसेस वाला डीवीआर समेत हाईटेक क्वालिटी का सिस्टम लगाना होगा। संस्थान परिसर में विभिन्न जगहों पर लगाये जाने वाले इन सभी कैमरों को सेंट्रल कमांड और एनएमसी के कंट्रोल यूनिट सर्वर से जोडऩा होगा, ताकि कहीं से भी इसकी निगरानी की जा सके। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए जल्द से जल्द काम को पूरा करने को कहा गया है।

यहां लगाने हैं कैमरे

एनएमसी द्वारा आदेश के मुताबिक, सीसीटीवी कैमरा मेडिकल कॉलेज के मेन गेट, ओपीडी, लैब, लेक्चर हॉल, इमरजेंसी वार्ड, पेशेंट वेटिंग एरिया, रजिस्ट्रेशन काउंटर समेत अन्य जगहों पर लगाना होगा। ताकि कैमरों की मदद से इन जगहों की लाइव मॉनिटरिंग की जा सके। इस आयोजन के लिए संस्थान में करीब 25 सीसीटीवी कैमरों को लगाया जाना है।