लखनऊ (ब्यूरो)। प्रदेश सरकार की पहल पर भूगर्भ जल विभाग की ओर से पूरे प्रदेश में बारिश की एक-एक बूंद को सहेजने के लिए कवायद शुरू कर दी गई है। इसी कड़ी में भूगर्भ जल विभाग की ओर से सरकारी भवनों में वर्षा जल संचयन के प्लांट लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। पहले चरण में पूरे प्रदेश में 25 हजार से अधिक सरकारी भवनों में प्लांट लगा भी दिए गए हैैं। वहीं, राजधानी लखनऊ की बात करें तो एक माह के अंदर 200 से अधिक सरकारी भवनों पर रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए गए हैैं।

सभी मंडलों पर फोकस

भूगर्भ जल विभाग की ओर से प्रदेश के सभी मंडलों में वर्षा जल संचयन पर फोकस किया जा रहा है। जिससे हर जगह बारिश के कीमती पानी को बचाया जा सके। एक महीने में मेरठ, बरेली, लखनऊ, प्रयागराज, गोरखपुर और झांसी मंडलों में 1467 रूफ टॉप रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने का काम पूरा किया गया है। इसके साथ ही कई अन्य चरणों में भी उक्त सिस्टम लगाए जाने की तैयारी की जा रही है। खास बात यह है कि सरकारी भवनों में रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए जाने के साथ ही पब्लिक को भी बारिश का पानी बचाने के संबंध में जागरूक किया जा रहा है।

यहां लगाए जा रहे रेन वॉटर सिस्टम

सभी शासकीय, अद्र्ध शासकीय भवनों, स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केन्द्रों पर रूफ टॉप रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने का काम किया जा रहा है। यह पहला मौका जब इतनी बड़ी संख्या में प्रदेश के सरकारी भवनों पर जल संचयन का काम किया जा रहा है। विभाग ने अभियान को तेजी से पूरा करने के लिए एक हफ्ते में करीब 586 स्थानों पर वर्षा जल संचयन के संयंत्रों को स्थापित किया है। प्रदेश के प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर और उच्च शिक्षण संस्थान के 13620 भवनों में, पंचायत भवनों और आंगनबाड़ी केन्द्रों में 5131 रूफ टॉप रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए गए हैैं।

इस तरह समझें

एक माह में लगे रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम

325 सिस्टम लगाए गए मेरठ में

152 सिस्टम लगे बरेली में

199 सिस्टम लगे लखनऊ में

668 सिस्टम लगे प्रयागराज में

123 सिस्टम लगे झांसी में

अभी तक ओवरऑल लगे सिस्टम

मेरठ में 8381

बरेली में 5387

लखनऊ में 4597

प्रयागराज में 4454

गोरखपुर में 822

झांसी में 1518

हम घर-घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने के साथ ही जल के भंडार को भी बढ़ाने की दिशा में युद्धस्तर पर काम कर रहे हैं। प्रदेश भर में रूफ टॉप रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। सरकारी इमारतों के साथ ही निजी क्षेत्र की बड़ी इमारतों में भी रूफ टॉप रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाए जा रहे हैं। आने वाले समय में इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।

-स्वतंत्र देव सिंह, जल शक्ति मंत्री