- परिवहन निगम के एमडी ने अवध बस स्टेशन का औचक निरीक्षण किया

LUCKNOW राप्तीनगर डिपो में खड़ी एक बस में वाईपर खराब था और बस में काफी गंदगी भी थी। बस का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त था। यह तस्वीर देख कर परिवहन निगम के एमडी ने नाराज होकर मौके पर ही मैकेनिक को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही फोरमैन को चार्जशीट और एआरएम को नोटिस जारी की।

औचक निरीक्षण किया

परिवहन निगम के एमडी डॉ। राजशेखर ने शनिवार शाम नवनिर्मित अवध बस स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान राप्तीनगर डिपो की बस की हालत देखकर वह नाराज हो गए। उन्होंने बस में सवार यात्रियों से बात की और बस स्टेशन पर हर यात्री सुविधाओं को जल्द शुरू करने के निर्देश दिए।

बाक्स

संविदा की नौकरी से बाहर होंगे

निरीक्षण के दौरान एमडी ने कहा कि बिना मास्क ड्यूटी करने वाले ड्राइवर-कंडक्टर रोडवेज की छवि खराब कर रहे हैं। पहली बार बिना मास्क सौ रुपये जुर्माना, दूसरी बार दो सौ व तीसरी बार तीन सौ रुपये जुर्माना वसूलने की बात उन्होंने कही। उन्होंने वार्निग दी कि चौथी बार अगर कोई ड्राइवर और कंडक्टर बिना मास्क बस चलाते मिला तो उसे संविदा की नौकरी से बाहर कर दिया जाएगा।