लखनऊ (ब्यूरो)। नए साल के पहले दिन की खुशियां बांटने निकले लोगों की खुशियां ट्रैफिक जाम ने काफूर कर दीं। सुबह से लेकर शाम तक प्रमुख मार्गों पर वाहन रेंगते हुए नजर आए। आलम यह रहा कि एक से डेढ़ किमी का सफर तय करने में वाहन सवारों को 40 से 45 मिनट तक लग गए। जाम की समस्या विकराल होने के कारण कई वाहन सवारों को बैरंग भी लौटना पड़ा।

मंदिरों से कनेक्टेड रूट पर रेंगे वाहन

नए साल के मौके पर हनुमान सेतु मंदिर, हनुमंत धाम, मनकामेश्वर मंदिर, लेटे हुए हनुमान मंदिर, खाटू श्याम मंदिर, नया हनुमान मंदिर अलीगंज, बड़ी व छोटी कालीजी मंदिर चौक में लाखों श्रद्धालु पहुंचे। जिससे इन मंदिरों से कनेक्टिंग रोड्स पर वाहनों की लंबी लंबी कतार लग गर्ई। इसकी वजह से वाहन सवारों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। निशातगंज से हनुमान सेतु की तरफ जाने वाली रोड हो या फिर अलीगंज मेन रोड या परिवर्तन चौक, यहां पर सैकड़ों वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगी हुई नजर आई। सभी मंदिरों के पास पुलिस और ट्रैफिक कर्मी मौजूद रहे लेकिन हजारों की भीड़ होने के कारण व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई।

यहां भी हालात रहे खराब

हर साल की तरह इस साल भी गोमतीनगर स्थित अंबेडकर पार्क रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था कोलैप्स होती हुई नजर आई। यहां लगे जाम की प्रमुख वजह बनी पार्क के बाहर बेतरतीब ढंग से खड़े वाहन। रोड तक वाहन पार्क होने के कारण यहां से गुजरने वाले दूसरे वाहन सवारों को ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ा। आलम यह रहा कि यहां पर करीब एक से डेढ़ किमी के दायरे में वाहन रेंगते हुए नजर आए।

निशातगंज फ्लाईओवर के नीचे लोग फंसे

वैसे तो निशातगंज फ्लाईओवर के नीचे रोजाना जाम की स्थिति रहती है लेकिन सोमवार को हालात कुछ ज्यादा ही खराब रहे। फैमिली के साथ एंज्वॉय करने निकले लोग यहां पर जाम में फंस गए। उन्हें इस पैसेज को क्रॉस करने में 20 मिनट तक लग गए।

जाम के प्रमुख कारण

1- रोड पर अचानक व्हीकल लोड का बढ़ जाना

2- पार्किंग की प्रॉपर व्यवस्था का न होना

3- चौराहों पर लगी ट्रैफिक लाइट्स का मिस मैनेजमेंट

4- पब्लिक की जल्दबाजी

5- प्रॉपर ट्रैफिक मैनेजमेंट का न होना