- गोरखधाम एक्सप्रेस का टिकट कन्फर्म कराने के लिए फर्जी लेटरपैड और मुहर से आवेदन

- लखनऊ में ट्रेन पहुंचने पर जीआरपी ने मारा छापा

LUCKNOW :

गोरखधाम एक्सप्रेस में वेटिंग लिस्ट का टिकट कन्फर्म कराने के लिए एक युवक फर्जी एनआईए इंस्पेक्टर बन गया। उसने खुद लेटरहेड, मुहर बनाई और रेलवे में आवेदन कर दिया। जीआरपी ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।

फर्जी पत्र जमा किया

गोरखपुर के बेलीपार निवासी सौरभ शुक्ल ने गोरखपुर से नई दिल्ली जाने के लिए ट्रेन संख्या 02555 गोरखधाम एक्सप्रेस में रिजर्वेशन कराया था। सौरभ शुक्ल को स्लीपर क्लास में वेटिंग का टिकट मिला। इसे वीआईपी कोटे से कन्फर्म कराने के लिए सौरभ ने खुद को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) इंस्पेक्टर बताते हुए एक फर्जी पत्र वीआईपी कोटा सेल में जमा किया। रेलवे अधिकारियों को शक हुआ तो उन्होंने एनआईए से संपर्क किया। जब एनआईए ने बताया कि उनके यहां इस नाम का कोई इंस्पेक्टर ही नहीं है, रेलवे ने इसकी सूचना जीआरपी को दी।

आरोपित भेजे गए जेल

ट्रेन लखनऊ पहुंची तो जीआरपी ने ट्रेन में छापेमारी की। इस दौरान सौरभ ने भागने की भी कोशिश की। पूछताछ में पता चला कि अब तक छह से सात बार वह वेटिंग लिस्ट का टिकट इसी तरह कन्फर्म करा चुका है। जीआरपी इंस्पेक्टर अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपित को जेल भेज दिय गया है।