लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ यूनिवर्सिटी में पेयजल, शौचालय की सफाई जैसी कई बेसिक सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं को लेकर शुक्रवार को एनएसयूआई ने डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर (डीएसडब्ल्यू) प्रो। पूनम टंडन को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने वाटर कूलर, वाटर प्यूरीफायर, शौचालय की समस्या को दूर करने की मांग की। एनएसयूआइ के यूनिवर्सिटी इकाई के संयोजक विशाल सिंह का आरोप है कि टैगोर लाइब्रेरी में एक भी वाटर कूलर नहीं है, जिससे स्टूडेंट्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई और विभागों में भी पानी की दिक्कत है। शौचालय में साफ -सफाई भी नियमित नहीं होती। ज्यादातर शौचालय भी सुचारू रूप से नहीं चल रहे हैं।

दिव्यांगजन शौचालय में लगा ताला

यूनिवर्सिटी के प्राक्टर कार्यालय के आगे मोड़ पर बने दिव्यांगजन महिला शौचालय में ताला पड़ा है। इसको लेकर छात्राओं को दिक्कतों का सामाना करना पड़ रहा। वहीं, टैगोर लाइब्रेरी के पास लगा वाटर कूलर खराब है। शुक्रवार को कई स्टूडेंट्स यहां पानी पीने पहुंचे तो उन्हें बैरंग लौटना पड़ा। समाजवादी छात्रसभा के इकाई अध्यक्ष कार्तिक पांडेय ने यूनिवर्सिटी से वाटर कूलर ठीक कराने, शौचालय का ताला खुलवाने की मांग की है।

जहां भी पानी की दिक्कत है, वहां वाटर कूलर की व्यवस्था कराई जा रही है। शौचालयों की साफ-सफाई के लिए पहले ही विभागों को पत्र लिखा जा चुका है।

- प्रो। पूनम टंडन, डीन, स्टूडेंट्स वेलफेयर, एलयू

एलयू वीसी ने खिलाडिय़ों को किया सम्मानित

खेलो इंडिया गेम्स में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में मेडल जीतने वाले दो खिलाडिय़ों को शुक्रवार को एलयू वीसी प्रो। आलोक कुमार राय ने प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इनमें छात्र सक्षम ङ्क्षसह ने मुक्केबाजी में कांस्य और काजल शर्मा ने एथलेटिक्स में कांस्य मेडल जीता है। वीसी ने कहा कि खेल शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य भी बेहतर करता है। खिलाडिय़ों ने मेडल जीत कर विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया है। इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो। पूनम टंडन, लखनऊ विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के सचिव प्रो। रूपेश कुमार, मुख्य कुलानुशासक प्रो। राकेश द्विवेदी, प्रवक्ता डॉ। दुर्गेश श्रीवास्तव एवं एथलेटिक्स व बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष डॉ। राहुल पांडेय ने भी खिलाडिय़ों को बधाई दी।