लखनऊ (ब्यूरो)। उत्तर रेलवे की ओर से महिला यात्रियों के साथ नवजात शिशुओं के लिए बनाए गए बेबी बर्थ की सीट का आरक्षण नहीं होगा। दरअसल पांच साल से कम उम्र के बच्चे का आरक्षण की कोई व्यवस्था नहीं है। ऐसे में लखनऊ मेल के एसी थर्ड के बी 4 कोच के बर्थ संख्या 12 व 60 पर बेबी सीट का प्रावधान किया गया है। इस सीट को पाने के लिए महिला यात्री को टीटीई से संपर्क करना होगा। वहां पहले से आरक्षित सीट के यात्री को अन्य सीट पर शिफ्ट किया जाएगा। ऐसी स्थिति में महिला यात्री अपने नवजात शिशुओं के साथ यात्रा कर सकेंगी।

टीटीई दिलाएंगे सीट

वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि बेबी बर्थ में आरक्षण की सुविधा नहीं है। यह व्यवस्था अभी बनाई जा रही है कि ट्रेन में अपने नवजात को लेकर सफर कर रही माताओं को बेबी बर्थ टीटीई उपलब्ध कराएगे। यदि यात्री ने कोच में सीट पहले से ही आरक्षित करा रखी है तो नवजात महिला को सीट देने के लिए उसे वह सीट छोडऩी पड़ेगी। उसे टीईटी ही दूसरी सीट उपलब्ध कराएंगे।

आज से संगम संग कई ट्रेनें रद

बिजली घरों में कोयले की कमी को दूर करने के लिए रेलवे को अधिक से अधिक मालगाडिय़ां चलानी पड़ रही हैं, ताकि बिजली घरों तक जल्द कोयला पहुंचाया जा सके। रेलवे ने कोयले की लगातार आपूर्ति बनाए रखने के लिए रेलवे ने गुरुवार से लखनऊ-मेरठ राज्यरानी समेत कई ट्रेनों को रद कर दिया है। उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के सीनियर डीसीएम सुधीर ककुमार सिंह ने बताया कि गर्मी के चलते बिजली की खपत बढ़ गई है। कोयले की आपूर्ति उच्च प्राथमिकता के आधार पर हो, इसको लेकर कुछ ट्रेनों को अचानक निरस्त किया गया है।

ये ट्रेनें रद की गईं

- ट्रेन नंबर 22453 लखनऊ-मेरठ राज्यरानी एक्सप्रेस 12 से 21 मई तक

- ट्रेन नंबर 22454 मेरठ-लखनऊ राज्यरानी एक्सप्रेस 13 से 22 मई तक

-14308 बरेली-प्रयागराज एक्सप्रेस 12 से 21 मई तक

- ट्रेन नंबर 14307 प्रयागराज संगम-बरेली एक्सप्रेस 12 से 21 मई तक