- शासनादेश के विरुद्ध जाकर एक साथ दो माह की फीस लेने का मामला

- डीआईओएस डॉ। मुकेश कुमार सिंह ने जारी किया नोटिस

रुष्टयहृह्रङ्ख : अभिभावकों से दो माह की फीस एक साथ वसूलने के मामले में डीआईओएस ने अब सीएमएस की एनओसी रद करने के लिए नोटिस जारी किया है। बीते दिनों कुछ अभिभावकों ने शासनादेश के विरुद्ध फीस लेने की शिकायत डीआईओएस दफ्तर में की थी।

डीआईओएस डॉ। मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि सीएमएस प्रशासन की ओर से अभिभावकों से एक माह की अग्रिम फीस लिए जाने की शिकायत की गई थी। अभिभावकों ने उसके साक्ष्य भी दिए थे। इसको लेकर सीएमएस प्रबंधन को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया था, पर अब तक प्रबंधन की ओर से स्पष्टीकरण नहीं दिया गया। दो दिन पहले फिर अभिभावकों ने प्रबंधन द्वारा अग्रिम फीस लेने की शिकायत दर्ज कराई है। शासन के आदेश पर सीएमएस की सभी शाखाओं का अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) रद करने के लिए नोटिस जारी किया गया है। प्रबंधन से 10 सितंबर तक स्पष्टीकरण देने के लिए कहा गया है। अगर समय से स्पष्टीकरण न आया तो सभी शाखाओं की एनओसी रद करने की कार्रवाई की जाएगी। उधर, सीएमएस के प्रवक्ता ऋषि खन्ना ने बताया कि नोटिस अभी नहीं मिला है। सीएमएस की सभी शाखाओं में एक-एक माह की ही फीस ली जा रही है।