लखनऊ (ब्यूरो)। निगम प्रशासन की ओर से पहले चरण में करीब 1100 भवन स्वामी चिन्हित किए गए हैैं। जिन्होंने लंबे समय से टैक्स जमा नहीं किया है। एक-एक भवन स्वामी पर लाखों रुपये टैक्स बाकी है। निगम प्रशासन की ओर से कई बार भवन स्वामियों से टैक्स जमा करने संबंधी अपील की गई लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

जारी की गई डिमांड नोटिस

बार-बार कहने के बाद भी जब भवन स्वामियों ने टैक्स जमा नहीं किया तो अब सभी को डिमांड नोटिस जारी की गई है। जिसके माध्यम से उन्हें जल्द से जल्द टैक्स जमा करने के लिए कहा गया है।

हर जोन में लिस्ट

निगम की ओर से सभी आठ जोन में ऐसे भवन स्वामियों की लिस्ट बनवाई जा रही है, जिन्होंने टैक्स जमा नहीं किया है। विशेष तौर पर ऐसे भवन स्वामियों पर फोकस किया जा रहा है, जिन्होंने दो साल से अधिक समय से टैक्स के रूप में एक रुपया भी निगम के खाते में जमा नहीं कराया है। अभी ऐसे भवन स्वामियों से टैक्स जमा करने की अपील की जा रही है और अगर ये टैक्स जमा नहीं करते हैैं तो उन्हें भी डिमांड नोटिस जारी की जाएगी।

ऑनलाइन की सुविधा

निगम प्रशासन की ओर से भवन स्वामियों की सुïिवधा को ध्यान में रखते हुए उन्हें ऑनलाइन टैक्स जमा करने संबंधी सुविधा भी दी गई है। करीब 40 फीसदी भवन स्वामियों की ओर से ऑनलाइन हाउस टैक्स भी जमा कराया जा रहा है।

जिन भवन स्वामियों की ओर से हाउस टैक्स जमा नहीं किया गया है, उन्हें डिमांड नोटिस जारी की गई है। जिससे वो टैक्स जमा करें।

अशोक सिंह, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी, नगर निगम