लखनऊ (ब्यूरो)। शहर से लेकर गांवों में प्रतिदिन कितनी बिजली दी जा रही है, इसकी जानकारी अब हर एक व्यक्ति को मिल सकेगी। अभी तक यह व्यवस्था नहीं थी, जिसकी वजह से लोगों को बिजली सप्लाई के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाती थी। उपभोक्ता परिषद की लंबी लड़ाई के बाद उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिली है।

एसएलडीसी की वेबसाइट पर जाना होगा

अगर आप देखना चाहते हैैं कि प्रतिदिन गांवों और शहरों को निर्धारित शेड्यूल के मुकाबले कितनी बिजली दी जा रही है तो आपको यूपी स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर (एसएलडीसी) की वेबसाइट पर जाना होगा। पेज खुलने के बाद सबसे पहले यूपीएसएलडी डॉट ओआरजी पर जाएं। नया पेज खुलने पर होम पर क्लिक करें। पेज के लेफ्ट साइड पर कई अलर्ट दिखेंगे, जिसमें व्यू ऑल करें। व्यू ऑल मैसेज पेज खुलने पर सबसे नीचे लगभग 27 नंबर पर मॉर्निंग रिपोर्ट पर क्लिक करें। पीडीएफ फाइल खुलते ही पेज के सबसे नीचे दायीं तरफ आप सप्लाई के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैैं।

डेटा अपलोड का काम शुरू

एसएलडीसी की वेबसाइट पर पिछले कई सालों से दिख रही ऊर्जा दैनिक प्रणाली रिपोर्ट, जो 12 अप्रैल के बाद हटा ली गई थी, उसे फिर से शुरू कर दिया गया है। इसके पीछे उपभोक्ता परिषद की लड़ाई रंग लाई है। सूचना हटाए जाने का विरोध करते हुए उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने पावर कार्पोरेशन के चेयरमैन एम देवराज से मिलकर इसे रेगुलेटरी प्रोसेस और उपभोक्ता हित के विपरीत बताते हुए पुन: सभी सूचना पब्लिक डोमेन में डाले जाने की मांग की थी। जिस पर चेयरमैन पावर कार्पोरेशन ने उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष को भरोसा दिया था जल्द सभी सूचना पुन: पूर्व की तरह और भी पारदर्शी तरीके से वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। परिषद अध्यक्ष ने बताया कि बिजली सप्लाई संबंधी आंकड़े फिर से सार्वजनिक होने लगे हैैं।