लखनऊ (ब्यूरो)। केजीएमयू में संविदा पर कार्यरत कर्मचारियों को इलाज के लिए अब ईएसआई डिस्पेंसरी जाने के लिए बाहर भागने की जरूरत नहीं पड़ेगी। केजीएमयू प्रशासन की पहल पर जल्द ही डिस्पेंसरी संस्थान परिसर में ही खुल जायेगी। डिस्पेंसरी को शिफ्ट करने के लिए मंजूरी मिल चुकी है। ऐसे में संविदा कर्मचारियों की एक लंबी मांग पूरी हो गई है, जिससे कर्मचरियों में भी खुशी है।

परिसर में शिफ्ट होगी डिस्पेंसरी

केजीएमयू में करीब 6,500 संविदा कर्मचारी कार्यरत है। अभी इन संविदा कर्मियों को दिखाने की सुविधा का लाभ लेने के लिए ईएसआई की डिस्पेंसरी, जो डालीगंज में स्थित है, वहां दिखाने के लिए जाना पड़ता है। जिससे उनको बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को देखते हुए केजीएमयू प्रशासन ने इस डिस्पेंसरी को परिसर में शिफ्ट करने के लिए लिखा था। जिसके लिए मंजूरी मिल गई है। ऐसे में जल्द ही डिस्पेंसरी केजीएमयू में शिफ्ट हो जायेगी। वहीं संविदा कर्मचार संघ के प्रदेश अध्यक्ष हमारा संघ काफी समय से यहीं मांग कर रहे था। यह कदम कर्मचारी हित के लिए अच्छा है। इसके लिए वीसी और रजिस्ट्रार के प्रयासों को लेकर खुशी है।

जल्द मिलेगी सुविधा

वीसी डॉ। बिपिन पुरी ने बताया कि संस्थान में डिस्पेंसरी को शिफ्ट करने की बात चल रही है। इसको लेकर दिल्ली हेड आफिस द्वारा कानपुर आफिस को ओके कर दिया गया है। केवल कानपुर आफिस द्वारा यहां के लिए निर्देशित करना रह गया है। जिसे जल्द से जल्द कराने का काम किया जा रहा है ताकि कर्मचारियों को लाभ मिल सके।

केजीएमयू में 6 को ठप हो सकती हैं ओपीडी सेवाएं

केजीएमयू में मांगों को लेकर शिक्षक और कर्मचारी दोनों आंदोलनरत हैं। शिक्षक सातवें वेतनमान के हिसाब से संशोधित पे-मैट्रिक्स की मांग पर पांच सितंबर तक काला फीता बांध विरोध जता रहे हैं। इसके बाद छह सितंबर को आम सभा की बैठक बुलाकर उसमें ओपीडी बंद करने के संबंध में निर्णय करने की बात कही गई है। वहीं कर्मचारियों ने इससे एक कदम आगे बढ़ते हुए छह सितंबर को आकस्मिक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी सेवाएं ठप करने की चेतावनी दी है। इसको लेकर वीसी, कुलसचिव और शासन को भी पत्र भेज दिया गया है।