- खिलाडि़यों ने दिलाया शानदार प्रदर्शन का भरोसा

LUCKNOW : टोक्यो ओलंपिक में धूम मचाने के बाद अब इंडियन पैरा एथलीट अब पैरालंपिक में अपना जलवा बिखेरने को तैयार हैं। शनिवार को एक्सीलिया अकादमी में टोक्यो पैरालिंपिक 2020 में भाग लेने जा रही भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम के खिलाडि़यों में उत्साह भरा। जिसके बाद नई ऊर्जा से लबरेज खिलाडि़यों ने कहा कि उनकी पूरी कोशिश होगी कि भारत के खाते में अधिक से अधिक पदक आएंए इसके लिए वह अपना पूरा दमखम लगा देंगे। खिलाडि़यों ने कहा कि पैरालिंपिक में खेलने का उनका सपना था जो अब पूरा होने जा रहा है।

कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्यम के जरिये पैरालिंपिक कमेटी ऑफ इंडिया की अध्यक्ष दीपा मलिक, भारतीय पैरा बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभाकर राव, स्पोटर्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत और इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष आनंदेश्वर पाण्डे ने कार्यक्रम को संबोधित किया और उनमें जोश भरा। कार्यक्रम में भारतीय पैरा बैडमिंटन के सितारे, अर्जुन पुरस्कार विजेता पारुल परमार, प्रमोद भगत, मनोज सरकार के साथ-साथ पलक कोहली, श्री कृष्णा नागर, तरुण ढिल्लन और भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम के कोच श्री गौरव खन्ना शामिल हुए।