लखनऊ (ब्यूरो)। राजधानी में अब बीते कुछ दिनों से रोज 60 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज रोज मिल रहे हैं। वहीं गुरुवार को यहां 75 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं शुक्रवार को अगर ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो उनकी संख्या सिर्फ 18 है। राजधानी में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 428 हो गई है। प्रदेश में कोरोना के सर्वाधिक एक्टिव केस राजधानी में ही हैं। कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान कैसरबाग एरिया में काफी बड़ी संख्या में कोरोना ने लोगों को अपना शिकार बनाया था। इस एरिया में इस बार भी कोरोना के काफी केस मिलने लगे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस समय इस एरिया में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या गुरुवार शाम तक 42 से अधिक हो चुकी है।

कहां मिले कितने मरीज

एरिया मरीज

सरोजनीनगर 9

आलमबाग 8

चिनहट 8

एनके रोड 8

सिलवर जुबली 8

अलीगंज 6

इंदिरानगर 6

अमीनाबाद 5

ऐशबाग 1

काकोरी 1

माल 1

बढ़ाई गई कांटेक्ट ट्रेसिंग

सीएमओ डॉ। मनोज अग्रवाल ने बताया कि कोरोना के मरीजों की संख्या में हो रहे इजाफे को देखते हुए कांटेक्ट ट्रेसिंग का काम बढ़ाया जा रहा है। बाहर से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है। लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा जा रहा है।

5 से 10 बेड रिजर्व

सीएमओ की अध्यक्षता में जिले के चिकित्सीय संस्थान, जिला-संयुक्त चिकित्सालय एवं निजी चिकित्सालयों के सीएमएस और एमएस को लेकर ऑनलाइन बैठक की गई। जिसमें बताया गया कि अस्पतालों में कोविड पॉजिटिव मरीजों के इलाज की व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। बैठक में एक निजी अस्पताल ने जानकारी दी कि उनके यहां कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए 5 से 10 बेड रिजर्व कर लिए गए हैं। बैठक में सभी अस्पतालों को कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार मरीजों का इलाज करने को कहा गया है।