लखनऊ (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ (यूपीएजुकेशनल मिनिस्ट्रयल असोसिएशन) ने माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में सोमवार को 9 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। धरने में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने कहा कि संगठन की प्रमुख मांगें कई साल से लंबित हैं। साल 2021 में विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा से बैठक कर इन मांगों पर चर्चा की गई, इसको लेकर उन्होंने कार्यवाही के निर्देश दिए थे, लेकिन कोई शासनादेश नहीं मिला। ऐसे में शिक्षणेत्तर कर्मचारी असुरक्षित महसूस कर रहा है। प्रदेश महामंत्री संजय पुंढीर व संयोजक संघर्ष समिति मुकेश सिन्हा ने बताया कि अगर हमारी मांगों को नहीं माना गया है, तो यह संघर्ष उग्र रूप ले चुका है।

ये हैं प्रमुख मांगे

संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि हमारी 9 सूत्रीय मांगों में शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की शिक्षक के पद पर प्रमोशन, राजकीय कर्मचारियों के सामान 300 दिन के उपार्जित अवकाश का नकदीकरण सेवा निवृत्त किया जाए, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से लिपिक पद पर प्रमोशन के लिए डोयक सोसायटी का ट्रिपल सी डिप्लोमा की अनिवार्यता समाप्त की जाए, हाईस्कूल स्तर के स्कूलों के लिपिकों को इंटरमीडिएट स्कूलों के सहायक लिपिक कनिष्ठ सहायक के समान एसीपी का लाभ दिया जाए, पुरानी पेंशन लागू हो, पदोन्नति पर वेतन वृद्धि हो, सहायता प्राप्त स्कूलों में लिपिक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की जल्द से जल्द नियुक्ति की जाए।

ये लोग रहे मौजूद

धरना प्रदर्शन में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष अनूप कुमार द्विवेदी, प्रदेश महामंत्री संजय पुंढीर, संयोजक संषर्ष समिति मुकेश सिन्हा, संयोजक न्याय समिति विश्राम सिंह यादव के अलावा कामता प्रसाद, दीपक त्रिपाठी, बजरंग बहादुर सिंह, प्रदीप सिसोदिया, पवन तिवारी, सुरेश उपाध्याय, दिनेश सिंह, रमा प्रकाश मिश्र, सुधीर पाठक, लोमेश कुमार समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।