- लखनऊ पुलिस ने जारी की वेबसाइट http://LUCKNOWpolice.up.gov.in

LUCKNOW:

बस एक क्लिक और प्रॉब्लम सॉल्व, कुछ इसी तरह से तैयार की गई है लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की वेबसाइट। इस वेबसाइट पर क्लिक करते ही आपकी पब्लिक सर्विस से जुड़ी कई समस्याओं का समाधान हो जाएगा। इस नई व्यवस्था से आपको थाने और पुलिस ऑफिस के चक्कर भी नहीं लगाने होंगे। इस वेबसाइट को नाम दिया गया है (वयं रक्षणाय सेवामहे) मतलब हम आप की सुरक्षा के लिए सेवा में हैं। यह वेबसाइट पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने सोमवार को पुलिस लाइन में लांच की। इस मौके पर पर जेसीपी नीलाब्जा चौधरी, डीसीपी अमित कुमार व एसीपी अवनीश्वर चंद्र श्रीवास्तव मौजूद रहे।

वेबसाइट पर मिलने वाली सुविधाएं

1. चरित्र सत्यापन

2. किरायेदार सत्यापन

3. ट्रैफिक

4. साइबर अपराध

5. महिलाओं के खिलाफ अपराध की रोकथाम व सुरक्षा

लोगों को क्या होगा फायदा

1- चरित्र सत्यापन

- पहले जहां 2-3 माह का समय लगता था वहीं अब ये काम 15 दिन में हो जाएगा।

- घर बैठे ही कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन और फीस पेमेंट

- वन स्टेप वेरीफिकेशन की सुविधा, प्रमाण पत्र बनते ही मोबाइल पर आएगा मैसेज

2- किरायेदार सत्यापन

- मकान मालिक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन।

- होटल और गेस्ट हाउस वाले भी करा सकेंगे सत्यापन

- यह सुविधा पूरी तरह फ्री है

- आवेदक को किरायेदार का नाम, पता, मोबाइल नंबर, आधार आदि वेबसाइट पर अपलोड करने होंगे।

- सत्यापन की रिपोर्ट ऑनलाइन मिलेगी और इससे शहर में किराए पर रहने वालों का डाटा भी तैयार हो जाएगा।

3- साइबर क्राइम

- ऑनलाइन शिकायत होने से लोगों को मिलेगी तत्काल मदद।

- वेबसाइट से आपको साइबर फ्रॉड से बचने के तरीकों की भी मिलेगी जानकारी।

4- सीनियर सिटीजन प्रकोष्ठ

- वेबसाइट पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने के साथ ही प्रकोष्ठ के सीयूजी नंबर 9454403882 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं। हेल्प लाइन नंबर 24 घंटे चलता है।

5- गुमशुदा बच्चे के संबंध में

- वेबसाइट पर बच्चे के गुमशुदा होने या मिलने के संबंध में शिकायत कर सकेंगे।

- वेबसाइट पर बच्चे से रिलेटेड अधिक से अधिक जानकारी अपलोड करने से उसकी तलाश आसान हो जाएगी।

- सूचना मिलते ही सभी थानों और डीसीबीआर को एक्टिव कर दिया जाएगा।

नोट- इसके अलावा ट्रैफिक और खोया-पाया से संबंधित शिकायतें भी वेबसाइट पर दर्ज कराई जा सकेंगी।

सभी थानों की होगी डिटेल

इस वेबसाइट पर लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के सभी थानों के सीयूजी नंबर, सर्किल अफसर, जोन के अफसर और अधिकारियों के पदनाम के साथ उनके भी सीयूजी नंबर उपलब्ध हैं।