लखनऊ (ब्यूरो)। भवन स्वामियों को हाउस टैक्स के गुणाभाग से राहत दिलाने के लिए एक बड़ा कदम उठाया गया है। इसके अंतर्गत एक घर एक बिल व्यवस्था लागू कर दी गई है। इस व्यवस्था को अभी ऑनलाइन मोड पर एप्लाई किया गया है। यह निर्णय मेयर संयुक्ता भाटिया ने लिया। उन्होंने बुधवार को मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अशोक सिंह के साथ बैठक की और कई बिंदुओं पर विचार विमर्श किया।

पूरा सिस्टम ही बदल जाएगा

नया सिस्टम लागू हो जाने से जनता को हाउस टैक्स के मकडज़ाल और बाबुओं के चक्कर लगाने से मुक्ति मिलने वाली है। मेयर ने कहा कि कर निर्धारण, टैक्स रिवीजिन, म्युटेशन सहित सभी सेवाओं को ऑनलाइन सॉफ्टवेयर के माध्यम से कराया जाए। साथ ही, टैक्स में बदलाब और रिवीजन करना, बार बार बिल देना, अलग-अलग तरीके से बिल रिवाइज करके बिल देने संबंधित प्रक्रियाओं को बंद कर दिया जाए। सिंगल विंडो सिस्टम लागू करते हुए एक घर एक बिल व्यवस्था को ऑनलाइन प्रणाली से लागू किया जाए।

सॉफ्टवेयर में समयसीमा निर्धारित

यह भी निर्णय लिया गया है कि सॉफ्टवेयर में समय सीमा निर्धारित की जाएगी, जिससे टैक्स संबंधित आपत्तियों को महीनों तक लटकाया नहीं जा सकेगा और संबंधित अधिकारियों को तीन दिन से अधिकतम एक सप्ताह के मध्य सेल्फ टैक्स असेसमेंट एप्लीकेशन में रिपोर्ट लगाना अनिवार्य होगा। बिल को बिना ठोस आधार दिये बदला भी नहीं जा सकेगा। इस व्यवस्था से बिचौलियों से जनता को मुक्ति मिलेगी और भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी।

सफाई में ढिलाई तो रुका वेतन

नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने वेस्ट कलेक्शन समेत कई बिंदुओं पर समीक्षा की। इस दौरान कई वार्डों में वेस्ट कलेक्शन की स्थिति खराब मिलने पर कई का वेतन भी रोका गया। बैठक में सबसे पहले उन्होंने परिसीमन कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। जोन 1 के अंतर्गत डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के कार्यों की समीक्षा करने पर स्थिति संतोषजनक न पाये जाने पर जोनल सेनेटरी आफिसर नरेश बाबू के विरुद्ध कार्रवाई हेतु शासन को पत्र भेजे जाने के निर्देश दिये गये। जोन 2 में भी वेस्ट कलेक्शन की स्थिति बेहतर न मिलने पर जोनल सेनेटरी आफिसर के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए गए। बैठक में सफाई निरीक्षक विशुद्धानंद त्रिपाठी के उपस्थित न होने पर उनका एक दिन का वेतन काटे जाने के निर्देश दिये गए। जोन 6 में भी खराब स्थिति मिलने पर सफाई निरीक्षक सतीश यादव का एक सप्ताह का वेतन रोके जाने के निर्देश दिए गए। जोन 7 में 31 प्रतिशत भवनों से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन खराब मिलने पर जोनल सेनेटरी आफिसर रूपेन्द्र भास्कर को चेतावनी जारी की गई।