- मानक नगर से लगड़ा फाटक जाने वाले पुल में आई दरार

LUCKNOW: लोहिया पथ पर गोमती पुल में आई दरार की मरम्मत का काम पूरा भी नहीं हो पाया था कि आरडीएसओ मानक नगर में बना ओवर ब्रिज में भी दारार आने की खबर से हड़कंप मच गया। शुक्र है कि यह पुल अभी चालू नहीं किया गया है जिसके चलते प्रशासन ने राहत की सांस ली। गौरतलब है कि लगभग 14 दिनों के भीतर राजधानी की शान माने जाने वाले तीन पुलों में दारार आ चुकी है।

एक माह पहले बनी थी पुल की रोड

बुधवार शाम मानक नगर से लगड़ा फाटक जाने वाले पुल के बीचों बीच दारार आ गई। बताया जाता है कि एक महीने पहले ही पुल की रोड बनकर तैयार हुई थी। बारिश के चलते पुल में रोड से बजरी निकलकर बह गई और पुल के किनारे का हिस्सा धंस गया। जिससे पुल पर बड़ा छेद हो गया।

अधिकारी झांकने तक नहीं पहुंचे

पॉलीटेक्निक पुल और लोहिया पथ ओवर ब्रिज के धंसने की जानकारी होने पर सरकारी महकमा हिल गया था। वहीं दूसरी तरफ मानक नगर पुल के धंसने की जानकारी होने पर भी कोई अधिकारी मौके पर झांकने तक नहीं पहुंचा। बताया जाता है कि ओवर ब्रिज का निर्णाण हाल में पूरा किया गया है। जिससे आशंका जताई जा रही है कि एक बात साफ है कि जल्दबाजी के चलते पुल के निर्माण की गुणवत्ता में कहीं न कहीं अनदेखी की गई है।