लखनऊ (ब्यूरो)। मानक नगर के श्रंृगार नगर में रहने वाले ज्ञान सिंह अहलूवालिया बिल्डर हैं। परिवार में पत्नी बलजीत कौर अहलूवालिया (47), बेटी डॉ। जसप्रीत कौर और बेटा परमदीप सिंह हैं। बेटी डॉ। जसप्रीत सिंह मानक नगर एरिया में ईएमएस हॉस्पिटल में कार्यरत है जबकि बेटा परमदीप सिंह मैसूर से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है।

एक साथ किया था लंच

मानक नगर पुलिस के अनुसार दोपहर करीब 3.30 बजे बलजीत कौर ने पति ज्ञान सिंह और बेटी जसप्रीत के साथ लंच किया। इसके बाद बेटी अस्पताल चली गई और पति कमरे में जाकर आराम करने लगे। शाम 04:30 पर ज्ञान सिंह वॉश रूम में गए तो उन्हें गोली चलने की आवाज सुनाई दी। वह दौड़कर कमरे में आए तो देखा पत्नी ने कनपटी से सटाकर खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई है।

दो गोलियां चलाईं

पूछताछ के आधार पर पुलिस ने बताया कि जिस समय ज्ञान सिंह वॉश रूम में थे तब दो गोलियों की आवाज उन्हें सुनाई दी। जांच पड़ताल के बाद साफ हो गया है कि पहले पत्नी ने खुद पर एक गोली चलाई लेकिन वह नहीं लगी तो उसने कनपटी से पिस्टल सटाकर दूसरी गोली चला दी। जिससे उनकी मौत हो गई।

लॉक में रखते थे पिस्टल

ज्ञान सिंह की सूचना पर मौके पर पहुंची मानक नगर पुलिस ने फारेंसिंक टीम को भी जांच-पड़ताल के लिए मौके पर बुलाया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि बलजीत कौर सात साल से मानसिक बीमारी से पीड़ित थीं। जिसके चलते ज्ञान सिंह अपनी पिस्टल अलमारी में लॉक कर रखते थे और चाबी भी छिपा देते थे। उन्होंने अपने चश्मे के कवर में इस बार चाबी रखी थी। जब वह वॉश रूम गए तो इसी दौरान बलजीत कौर से चाबी निकाली और अलमारी खोलकर पिस्टल निकालकर खुद को गोली मार ली।