लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ यूनिवर्सिटी में नए सेशन के लिए 44 डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, एडवांस्ड डिप्लोमा, सर्टिफिकेट तथा प्रोफिशिएंसी पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन आवेदन 28 अप्रैल से शरू होंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 28 जून है। मंगलवार को यूनिवर्सिटी ने इसके विस्तृत निर्देश जारी कर दिए हैं। स्टूडेंट्स यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता डॉ। दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन फार्म का शुल्क सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग व आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) के लिए एक हजार रुपये होगा। वहीं, अनुसूचित जाति, जनजाति एवं दिव्यांगों को 500 रुपये देने होंगे।

इस बार 11 पाठ्यक्रम हुए कम

शैक्षिक सेशन 2021-22 में डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, एडवांस्ड डिप्लोमा, सर्टिफिकेट तथा प्रोफिशिएंसी को मिलाकर कुल 55 पाठ्यक्रमों में आवेदन का मौका दिया गया था। वहीं, नियमानुसार आवेदन न आने के कारण ऐसे 45 पाठ्यक्रमों का संचालन नहीं किया गया था। इस बार 44 पाठ्यक्रमों में आवेदन का मौका दिया जा रहा है। इनमें 21 पीजी डिप्लोमा, छह डिप्लोमा, पांच एडवांस डिप्लोमा, पांच सर्टिफिकेट और सात प्रोफिशिएंसी पाठ्यक्रम शामिल हैं।

सीटों से अधिक ही हों आवेदन

एडमिशन कोऑर्डिनेटर प्रो। पंकज माथुर ने बताया कि डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा आदि पाठ्यक्रमों में प्रवेश के मानकों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं, जिन कोर्स में सीटों से ज्यादा आवेदन आएंगे, उन्हीं में प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी, अन्यथा मेरिट आधारित प्रवेश दिए जाएंगे। इसके अलावा, 30 या उससे अधिक सीट वाले डिप्लोमा कोर्स में 20 स्टूडेंट्स के प्रवेश होने पर ही पाठ्यक्रम चलेगा। वहीं, 30 या उससे कम सीट वाले डिप्लोमा में कम से कम 10 स्टूडेंट्स का प्रवेश अनिवार्य होगा।

छात्रों को दिए गए टैबलेट

सीएम योगी आदित्यनाथ की छात्रों को मुफ्त टैबलेट वितरण योजना के अंतर्गत बांके नगर चौराहा पहाड़पुर स्थित हिमालयन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की ओर से विभिन्न कोर्सेज के अंतिम वर्ष के सभी छात्रों को टैबलेट वितरित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृष्ण लोधी, जिला अध्यक्ष बीजेपी, विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष बीकेटी अरुण सिंह (गप्पू), शुभम, आकाश बाजपेई ने छात्रों को टैबलेट दिए। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन डॉ। दिलीप सिंह बाफिला, एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर डॉ। समता सिंह बाफिला, डायरेक्टर डॉ। प्रीतेश सक्सेना, डायरेक्टर फार्मेसी डॉ। अमित वर्मा आदि भी मौजूद रहे।