लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ यूनिवर्सिटी नए शैक्षिक सत्र से ऑनलाइन कोर्स शुरू करने की तैयारी कर रही है। ऑनलाइन कोर्स में पहले अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम शुरू किए जाएंगे। इसके लिए कंटेंट तैयार किया जा रहा है। एलयू प्रशासन को उम्मीद है कि जुलाई में कोर्स शुरू हो जाएगा। ऑनलाइन कोर्स के लिए स्टूडियो बनाने की तैयारी चल रही है। ऑनलाइन कोर्स की कोऑर्डिनेटर डॉ। अमिता बाजपेयी ने बताया कि कोर्स की रूपरेखा तैयार की जा रही है। फिलहाल बीकॉम व बीबीए शुरू करने की योजना है। इन दो कोर्स की सफलता के बाद आगे अंडर ग्रेजुएट के सभी कोर्सों को ऑनलाइन चलाने का काम होगा।

अधिक स्टूडेंट्स को मिलेगा पढऩे का मौका

डॉ। अमिता बाजपेई ने बताया कि ऑफलाइन कोर्स में यूजी प्रोग्राम में हमारे पास लिमिटेड सीट हैं, ऐसे में कई स्टूडेंट्स दाखिला नहीं ले पाते हैं। ऑनलाइन कोर्स में सीट की लिमिटेशन नहीं होगी और अधिक से अधिक स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाएगा। उम्मीद है कि ये कोर्स सेल्फ फाइनेंस मोड में चलाए जाएंगे। इसमें स्टूडेंट्स ऑनलाइन आवेदन करके एडमिशन ले सकेंगे।

चार स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट

एलयू के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग के स्टूडेंट्स सावनी मौर्य, पलक गुप्ता, अद्धर्व मिश्रा, और कृतिका राय को 6 लाख रुपए प्रति वर्ष के वेतन पैकेज पर एंटाल इंटरनेशनल के साथ सलाहकार के पदों पर चुना गया। एंटल एक यूके आधारित, ग्लोबल एक्जीक्यूटिव रिक्यूटमेंट फर्म है। गोदरेज एंड बॉयस एमएफजी कंपनी लिमिटेड, एफएमसीजी और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स ने अधर्व मिश्रा को 4.8 लाख रुपए प्रति वर्ष के पैकेज पर चुना गया है।

*****************************************************

5 अप्रैल को होगा माध्यमिक शिक्षक संघ का सम्मेलन

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ, सेन्टीनियल इंटर कॉलेज में 56वां राज्य सम्मेलन कराएगा। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) उत्तर प्रदेश डॉ। महेंद्र देव शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार त्रिपाठी करेंगे। मौके पर मुख्य अतिथि अरुणोदय स्मारिका का विमोचन करेंगे। यह जानकारी राज्य सम्मेलन के संयोजक डॉ। आरपी मिश्र ने दी। कार्यक्रम को लेकर संघ के सदस्यों ने ऑनलाइन बैठक की। इस बैठक में लखनऊ मंडल के लखनऊ, हरदोई, लखीमपुर, सीतापुर, रायबरेली एवं उन्नाव के अध्यक्ष व मंत्री शामिल हुए।