लखनऊ (ब्यूरो)। 'घर बैठे पेन पेंसिल की पैकिंग करनी है, हर महीने 30 से 40 हजार रुपये कमा सकते हैं', इस तरह का वीडियो या मैसेज आपने सोशल मीडिया पर अक्सर देखा होगा, लेकिन इसमें कितनी सच्चाई है, अब इसकी पोल खुल गई है। दरअसल, इसी मैसेज को देखने के बाद लालच में आकर कैंट की रहने वाली एक बीकॉम की छात्रा ने इनसे संपर्क कर लिया और ठगी का शिकार हो गई। मामला साइबर पुलिस के पास पहुंचा तो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया गया। वहीं, पुलिस अब मामले की छानबीन में जुट गई है।

30 हजार हर महीने कमाई का झांसा

पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पिता आर्मी में पोस्टेड हैं, जबकि वह बीकॉम की छात्रा है। पिछले दिनों वह इंस्टग्राम चला रही थी। इस दौरान उसने स्क्रीन पर पेंसिल पैकिंग का एक मैसेज देखा, जिसमें लिखा था आप घर बैठे हर महीने से 30 से 40 हजार रुपये कमा सकते हैं। इसके बाद उसने लिंक पर क्लिक किया। थोड़ी देर बाद उसके मोबाइल पर कॉल आई, कॉलर ने कहा कि दिन में सिर्फ 4 घंटे काम करने के बाद 30 हजार रुपये महीना कमा सकते हैं। उसने आगे का सारा प्रोसेस बताया और फिर रजिस्ट्रेशन के नाम पर 620 रुपये मांगे।

ऐसे हुई ठगी

क्यूआर कोड से पैसे देने के बाद दूसरे नंबर से पीड़िता के पास कॉल आई। कॉलर ने खुद को डिलीवरी ब्वाय बताकर पार्सल छुड़ाने के लिए 4,150 रुपये लिया, लेकिन रांग ट्रांजक्शन बताकर उसने एक बार और ट्रांजक्शन करवा लिया। इसके बाद जीएसटी समेत अलग-अलग बहाना बताकर उससे कुल 45,990 रुपये ऐंठ लिए। इसके बाद जब पीड़िता से उन्होंने कहा कि 16 हजार लेने के बाद ही पार्सल दिया जाएगा, तो ठगी का एहसास हुआ, जिसके बाद मामले की सूचना साइबर पुलिस को दी गई। मामले मे कैंट थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।