लखनऊ (ब्यूरो)। अगर आप कानपुर या अन्य किसी शहर में रहते हैैं और लखनऊ विकास प्राधिकरण का फ्लैट खरीदना चाहते हैैं तो अब आपको प्राधिकरण आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप अपने ही शहर में घर बैठे ही फ्लैट बुक करा सकेंगे। इसकी वजह यह है कि प्राधिकरण की ओर से फ्लैट बुकिंग की ऑनलाइन सुविधा से दूसरे शहरों को भी कनेक्ट कर दिया गया है। जिससे दूसरे शहरों के लोग भी आसानी से फ्लैट बुक करा सकेंगे।

इस वेबसाइट पर जाना होगा

एलडीए की वेबसाइट पर 'पहले आओ-पहले पाओ' लिंक के जरिए ऑनलाइन आवंटन शुरू होगा। इसके अंतर्गत इच्छुक खरीदार ऑनलाइन भुगतान करके फ्लैट का पंजीकरण करा सकेंगे। बैंक से भुगतान की स्वीकृति मिलते ही उक्त फ्लैट खरीदार के लिए रिजर्व कर दिया जाएगा। इस व्यवस्था के तहत खरीदार एकमुश्त या किश्तों में भुगतान का विकल्प भी चुन सकेंगे। बता दें कि अभी तक 'पहले आओ-पहले पाओ' के अंतर्गत फ्लैट की बुकिंग कराने के लिए लोगों को प्राधिकरण भवन आना पड़ता था, लेकिन अब ऑनलाइन व्यवस्था लागू होने से फ्लैटों के आवंटन की प्रक्रिया से मानवीय हस्तक्षेप समाप्त हो जाएगा और लोग घर बैठे ही अपना मनपसंद फ्लैट खरीद सकेंगे।

पूरी डिटेल उपलब्ध होगी

वीसी डॉ। इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं में खाली फ्लैटों की पूरी डिटेल ऑनलाइन मॉड्यूल पर उपलब्ध रहेगी। इसके अंतर्गत योजना में खाली फ्लैटों की संख्या, फ्लैटों का साइज, कुल मूल्य और पंजीकरण धनराशि के साथ वीडियो भी संलग्न होगा। उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति का पैसा पहले जमा होगा, उसके पक्ष में प्रॉपर्टी रिजर्व करते हुए सम्बंधित को इसका मैसेज फॉरवर्ड हो जाएगा साथ ही उक्त प्रॉपर्टी सेल लिस्ट से हट जाएगी। इच्छुक खरीदार अपना नाम, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी डालकर पोर्टल पर एक्सेस कर सकेंगे। जिसके बाद ओटीपी जनरेट होगा।

इन योजनाओं में खाली हैं फ्लैट

प्राधिकरण के गोमती नगर, गोमती नगर विस्तार, जानकीपुरम, प्रियदर्शिनी कालोनी, अलीगंज, कानपुर रोड, शारदा नगर, देवपुर पारा और ऐशबाग हाइट्स में खाली फ्लैट्स हैं। जिनकी 'पहले आओ-पहले पाओ' योजना के अंतर्गत ऑनलाइन बुकिंग करायी जा सकेगी।