लखनऊ (ब्यूरो)। रेलवे प्रशासन के मुताबिक, चारबाग रेलवे स्टेशन से रोज लगभग 240 ट्रेनें गुजरती हैं और रोज करीब एक लाख मुसाफिर यहां आते-जाते हैं। यहां से बरेली, मुरादाबाद का भी रूट काफी अहम है। इसे देखते हुए आलम नगर रेलवे स्टेशन को सेटेलाइट स्टेशन बनाया गया है। यहां सभी फैसिलिटी देने के साथ प्लेटफार्म की संख्या बढ़ाई गई है। तीन प्लेटफार्मों की संख्या को बढ़ाकर पांच कर दिया गया है। यहां ट्रेनों का स्टापेज शुरू होगा तो चारबाग रेलवे स्टेशन से यात्रियों का लोड कम होगा।

एक नजर में जानिए
- संडीला, हरदोई, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, रूटों पर जाने वालों के लिए राहत
- एक दर्ज से अधिक पैसेंजर्स ट्रेनों की शिफ्टिंग और एक्सप्रेस ट्रेनों को मिलेगा ठहराव

चारबाग का हाल
- 240 ट्रेनें रोजाना गुजरती हैं
- 1 लाख से ज्यादा यात्री करते हैं सफर

आलमनगर स्टेशन की खासियत
- 34.28 करोड़ की लागत से बन रहा सेटेलाइट स्टेशन
- 42 रूटों का इलेक्ट्रानिक इंटरलाकिंग की कमीशनिंग में प्रावधान किया गया
- 01 प्लेटफार्म की लंबाई 625 मीटर बनाई गई
- 16 गुना 10 मीटर का कैंटीलीवर शेड लगाया गया
- 625 मीटर प्लेटफार्म नंबर दो और तीन की लंबाई
- 16 गुना 9.66 मीटर का दोनों प्लेटफार्म पर शेल्टर लगाया गया

34.28 करोड़ से आलमनगर रेलवे स्टेशन को डेवपल किया जा रहा है। यहां पर दो नया प्लेटफार्म बनकर तैयार हो गया है। प्लेटफार्म के बनने से यहां पर कई ट्रेनोंं का ठहराव भी रहेगा।
रेखा शर्मा, एसडीसीएम, नार्दन रेलवे