लखनऊ (ब्यूरो)। कुशीनगर निवासी 54 वर्षीय रामवृक्ष चौहान मजदूरी करता था। एक पुल निर्माण के कार्य के दौरान गिरने से उसकी रीढ़ की हड्डी में चोट लग गई थी। जिसके बाद परिजन द्वारा उसे लिंब सेंटर पर 25 अगस्त को भर्ती कराया गया। 13 सितंबर को डॉ। वलीउल्लाह की निगरानी में उसकी सर्जरी हुई। ऑपरेशन के बाद मरीज चलने भी लगा था।

हालत में हुआ था सुधार
डॉक्टर मरीज की हालत पहले से काफी बेहतर बता रहे थे। मरीज का आयुष्मान योजना से इलाज चल रहा था। आपरेशन के बाद उसे कोई न्यूरोलॉजिकल समस्या भी नहीं हुई थी। जानकारी के मुताबिक वार्ड में सफाई के दौरान जब परिजन बाहर निकले उसी दौरान मरीज ने रविवार सुबह तीसरे मंजिल के वार्ड में बनी खिड़की का शीशा तोड़कर कूद गया। वहीं, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।

शव पीएम के लिए भेजा
घटना की जानकारी पर पहुंची वजीरगंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक मृतक अपने गांव में ही मजदूरी का काम करता था। उसकी पांच बेटियां और एक बेटा है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

जांच के बाद स्थिति होगी साफ
केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ। सुधीर सिंह के मुताबिक रविवार तड़के यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना संस्थान में हुई है। पुरुष ऑर्थो वार्ड लिंब सेंटर की चौथी मंजिल की खिड़की से गिरकर मरीज की मौत हुई है। इस मामले की जांच पुलिस कर रही है। जांच से पूरी बात सामने आ जाएगी।