लखनऊ (ब्यूरो)। चिनहट स्थित घनी आबादी वाली दयाल रेजीडेंसी कॉलोनी में रहने वाले लोग खासे परेशान हैैं। एक तरफ तो इस कॉलोनी में सुविधाओं का अभाव है, वहीं दूसरी तरफ अब सांपों ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। सांपों का खौफ इस कदर है कि रात के वक्त लोग घरों से बाहर अकेले निकलने में डरने लगे हैैं और अगर निकलते भी हैैं तो साथ में लाठी-डंडे लेकर। बुधवार सुबह एक मजदूर को सांप ने काट भी लिया, जिसे तत्काल उपचार के लिए लोहिया अस्पताल लाया गया। अब उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।

बारिश में बढ़ जाता है खतरा

स्थानीय लोगों का कहना है कि कॉलोनी अभी पूरी तरह से विकसित नहीं हुई है। खाली प्लॉट्स के साथ-साथ रोड, नालियां भी नहीं बनी हैं। जिसकी वजह से खासी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, इस बार सांपों की समस्या भी पहले से कहीं ज्यादा बढ़ गई है। वैसे तो हर साल बारिश में एक या दो सांप देखने को मिल जाते थे, लेकिन इस बार तो खाली प्लॉट्स सांपों के छिपने का ठिकाना बन गए हैं। जिसकी वजह से इन खाली प्लॉट्स के आसपास रहने वाले परिवार दहशत में हैैं। कई बार लोगों ने घरों की दीवारों पर सांपों को चढ़ते देखा है, जिससे हर कोई खौफ में है।

खाली प्लॉट्स में चार से पांच सांप

स्थानीय लोगों का कहना है कि पूरी कॉलोनी में सांपों की समस्या सामने आ रही है। अभी तो खाली प्लॉट्स में चार से पांच सांप देखने को मिले हैैं। जब तेज बारिश होगी और कॉलोनी में जलभराव की दिक्कत सामने आएगी तो उस दौरान सांपों की संख्या भी ज्यादा देखने को मिलेगी क्योंकि उस दौरान सांप रोड पर देखने को मिलेंगे। पिछले साल भी जब पानी भरा था तो कई घरों के अंदर सांप घुस गए थे।

मजदूर को काटा

स्थानीय लोगों ने बताया कि बाराबंकी निवासी नरेंद्र परिवार के साथ कॉलोनी स्थित तिकोना पार्क के पास एक खाली प्लॉट में झोपड़ी बनाकर रहते हैैं। सुबह के वक्त वह कुछ काम कर रहे थे, इसी दौरान उनको सांप ने काट लिया। उन्हें तत्काल उपचार के लिए लोहिया संस्थान ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी जिंदगी बचाई। स्थानीय लोगों ने बताया कि अब नरेंद्र की हालत स्थिर है और वह खतरे से बाहर है।

तलाशते नजर आए सांप

स्थानीय लोग अब हाथ में लाठी-डंडा लेकर सांप तलाशते नजर आ रहे हैैं। चूंकि ज्यादातर खाली प्लॉट्स में सांपों का बसेरा है, इस वजह से लोग लाठी इत्यादि की मदद से उन्हें भगाने का प्रयास कर रहे हैैं। हालांकि, उन्हें कोई सफलता मिलती हुई नहीं दिख रही है। कई लोगों तो अपने घरों के मेन गेट के नीचे लोहे या प्लास्टिक फ्रेम लगाने की तैयारी कर रहे हैैं, ताकि सांप उनके घर के अंदर न घुस पाएं। बच्चों को भी बेहद सावधानी से रखा जा रहा है।

बोले लोग

कॉलोनी में न तो रोड है न ही जलनिकासी की व्यवस्था। अब तो सांपों ने भी डेरा जमा लिया है। इसकी वजह से लगभग सभी परिवार दहशत में है। जब से मजदूर को सांप ने काटा है, उसके बाद से तो स्थिति और भी खराब हो गई है। लोग घरों से बाहर तक निकलने में डर रहे हैैं।

-वेद प्रकाश

जब तेज बारिश होगी और कॉलोनी में जलभराव की समस्या सामने आएगी, उस दौरान सांपों की समस्या और ज्यादा बढ़ जाएगी। इस बार सांपों का खतरा कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। खाली प्लॉट्स में सांपों ने अपना घर बना लिया है। सभी लोग दहशत में हैैं।

-पीसी गुप्ता

इस समय कॉलोनी में सांपों की समस्या खासी बढ़ गई है। चूंकि अभी खाली प्लॉट्स में सांप देखे गए हैैं, इसकी वजह से खाली प्लॉट के आसपास बने घरों में रहने वाले लोग ज्यादा दहशत में हैैं। गुजरते वक्त के साथ समस्या और भी ज्यादा बढ़ेगी।

-एमएल आर्या

कॉलोनी में हर तरफ समस्याओं का अंबार है। अभी रोड, नाली और जलनिकासी की समस्या दूर नहीं हुई और अब तो सांपों की समस्या भी सामने आ गई है। अब तो रोज ही सांप दिख रहे हैैं और लोगों को काट रहे हैैं। ऐसे में कॉलोनी में रहना बेहद मुश्किल है।

-अभिषेक यादव