लखनऊ (ब्यूरो)। ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट और जी 20 सम्मेलन को लेकर शहर को दुल्हन की तरह संवारा जा रहा है। नगर निगम, एलडीए और कई अन्य विभागों के कर्मचारी इसके लिए सुबह से रात तक कड़ी मेहनत कर रहे हैैं और दीवारों पर पेंटिंग से लेकर जगह-जगह खुशबूदार फूलों से सजे गमले लगा रहे हैैं। वहीं कुछ लोग गमलों और लोहे के आकर्षक एंगल चोरी कर रहे हैैं। कई लोग शहर को और आकर्षक बनाने के लिए एक से बढ़कर एक सुझाव भी दे रहे हैैं, जिन्हें अमल में भी लाया जा रहा है।

शौक पड़ रहा भारी

नगर निगम और एलडीए की ओर से शहीद पथ से लेकर आईजीपी तक कई रूट्स पर आकर्षक गमले लगाए गए हैैं। कई स्थानों पर आकर्षक लोहे के एंगल भी लगाए जा रहे हैैं। जिससे इंवेस्टर्स समिट और जी 20 में आने वाले अतिथियों का शानदार वेलकम किया जा सके साथ ही अतिथि राजधानी की खूबसूरती को सहेज सकें। हालांकि कहीं न कहीं शहर को संवारने के लिए की जा रही मेहनत पर यही के लोग पानी फेरने में जुटे हुए हैैं। कोई गमले चोरी करके ले जा रहा है तो कोई लोहे के एंगल। जिससे कर्मचारियों को दोबारा उन्हीं स्थानों पर गमले और एंगल दोबारा से लगवाने पड़ रहे हैैं।

थूकना बंद नहीं कर रहे

लोहिया पथ हो या निशातगंज पुल या अन्य प्वाइंट्स सभी जगह लोग पान मसाला खाकर थूक रहे हैैं। जिससे नई पेंटिंग खराब हो रही है। वहां पर टीमों की ओर से नए सिरे से पेंटिंग कराई जा रही है। सर्वाधिक दिक्कतें डिवाइडर्स में देखने को मिल रही है। हाल में ही प्रमुख प्वाइंट्स और रूट्स के डिवाइडर कलर करवाए गए हैैं और लोग इन पर ही मसाला थूक रहे हैैं।

लोगों को सुझाव भी सामने आए

जहां कुछ लोग सुंदरता को खराब कर रहे हैैं, वहीं कई लोग इस सुंदरता को बरकरार रखने में अपना पूरा सहयोग भी दे रहे हैैं। लोगों की ओर से बकायदा निगम अधिकारियों को सुझाव भी भेजे जा रहे हैैं। लोग बता रहे हैैं कि किस तरह से शहर को और सुंदर बनाया जा सकता है और कहां कहां पर वॉल पेंटिंग की जरूरत है। लोगों की ओर से यह भी सुझाव भेजे जा रहे हैैं कि गमलों को और किन प्वाइंट्स पर लगाया जाना चाहिए साथ ही धरोहरों को और किस तरह से खूबसूरत बनाया जा सकता है। इन सुझावों पर अमल भी किया जा रहा है।

जहां से गमले गायब हुए थे, वहां पर नए गमले लगा दिए गए हैैं। हमारी अपील है कि शहर को सुंदर बनाए रखने में अपना सहयोग दें। कई लोग शहर को सुंदर बनाने के लिए अपने सुझाव भी हम तक पहुंचा रहे हैैं।

-इंद्रजीत सिंह, नगर आयुक्त