लखनऊ (ब्यूरो)। मोहनलालगंज में 8वीं क्लास की छात्रा की हत्या के मामले में कई सनसनीखेज खुलासे हुए है। हालांकि, पुलिस अब तक हत्यारों का सुराग नहीं लगा पाई है। पुलिस का दावा है कि हत्यारा कोई करीबी है और गांव में ही मौजूद है। पुलिस की छानबीन में एक बात और सामने आई है कि हत्या के दौरान गांव का एक युवक चश्मदीद था लेकिन हत्यारों की नजर पडऩे पर वह भाग निकला था। दहशत में उसने यह बात किसी से नहीं बताई। पुलिस अब कई मोबाइल नंबरों के सीडीआर खंगाल रही है।

मिले अहम सुराग, जल्द हो सकता है खुलासा

मोहनलालगंज के कोराना गांव में इंटर की छात्रा के सिर पर किसी भारी चीज से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई थी। गांव से लगभग 500 मीटर की दूरी पर बांक नाले के किनारे शुक्रवार रात से लापता छात्रा पारुल (18) का शव मिला था। उसके माथे पर गहरी चोट का एक निशान था। छात्रा के पिता रणधीर ने गांव के एक युवक पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। एसीपी विजय राज सिंह के मुताबिक, पुलिस को हत्याकांड में कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिनकी गहनता से पड़ताल की जा रही है। पुलिस खुलासे के करीब है।

पीएम रिपोर्ट में सिर पर चोट के दो निशान

पीएम रिपोर्ट में एक चोट सिर पर जबकि दूसरी माथे पर होने की बात सामने आई है। माथे की चोट ही छात्रा की मौत का कारण बनी। सिर पर लगी चोट से प्रतीत होता है कि छात्रा को जान से मारने की नियत से लाठी या कुल्हाड़ी के पीछे वाले हिस्से से वार किया गया है। सूत्रों की माने तो हत्यारा छात्रा पर करीब से निगाह जमाए हुए था। हत्या करने वाले को बस एक मौके की तलाश थी और वह मौका शुक्रवार की शाम उसे मिल गया। जैसे ही छात्रा घर के पीछे स्थित तालाब के किनारे वाले रास्ते पर गई। दो लोग उसी रास्ते पर छिपकर उसका पीछा करने लगे और मौका मिलते ही छात्रा को घेर लिया। ठीक इसी समय एक बाइक सवार भी वहां आता है। छात्रा पर वार कर उसकी हत्या कर दी जाती है।

चश्मदीद लड़के का किया गया पीछा

छात्रा के सिर पर वार करने के बाद हत्यारे कुछ देर तक उसके पास ही खड़े रहे। जब उनको तसल्ली हो गई कि छात्रा मर चुकी है तो वे वापस लौट आए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जब इस जघन्य हत्या को अंजाम दिया जा रहा था। तब गांव के ही एक लड़के की नजर हत्यारों पर पड़ी थी। हत्यारों की भी नजर उस पर पड़ गई। उस लड़के का पीछा किया गया लेकिन वह भागकर गांव आ गया, पर गांव में उसने किसी को कुछ नहीं बताया। हत्या के दश्मदीद पर पुलिस की नजर बनी हुई है।

मोबाइल सीडीआर से लगे अहम सुराग

छात्रा के मोबाइल नंबर व घर के कुछ लोगों के मोबाइल नंबरों का सीडीआर पुलिस ने निकलवाया है। इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया सीडीआर पर काम चल रहा है। कुछ सुराग मिले हैं। पुलिस की टीम कई बिंदुओं पर काम कर रही है। पुलिस पांच लोगों से पूछताछ कर चुकी है।