लखनऊ (ब्यूरो)।

परीक्षा कार्यक्रम जारी करते हुए वीसी प्रो। आलोक कुमार राय ने कोविड प्रोटोकाल का पालन करने का आदेश दिया है। परीक्षा प्रात: 9 बजे से 12 बजे तक चलेंगी।

एग्जाम प्रोग्राम पर एक नजर

- एमकॉम तीसरा सेमेस्टर बैक पेपर 9 से 17 फरवरी तक

- एमए जर्नलिज्म 8 फरवरी से 18 फरवरी तक

- एमए जर्नलिज्म बैक पेपर तीसरे सेमेस्टर 9 से 19 फरवरी

- एमजेएमसी फस्र्ट सेमेस्टर बैक पेपर 8 फरवरी

- एमबीए फस्र्ट सेमेस्टर 8 से 21 फरवरी

- एमबीए तीसरा सेमेस्टर बैक पेपर 9 से 22 फरवरी

- एमबीए फस्र्ट सेमेस्टर बैक पेपर 8 से 17 फरवरी

- एमसीए फस्र्ट सेमेस्टर 8 से 18 फरवरी

- एमसीए तीसरा सेमेस्टर बैक पेपर 9 से 19 फरवरी

- एमसीए पांचवां सेमेस्टर 10 से 21 फरवरी

- एमएससी फस्र्ट सेमेस्टर होम साइंस 8 से 18 फरवरी

- एमटेक फस्र्ट सेमेस्टर 8 से 18 फरवरी

- एलएलएम फस्र्ट सेमेस्टर 8 से 21 फरवरी

यूजी परीक्षा कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जाएगा। पीजी परीक्षा कार्यक्रम को लेकर अगर कोई समस्या लगे तो छात्र वेबसाइट पर भी शेड्यूल देख सकते हैं।

डॉ तनु डंग, प्रवक्ता, भाषा यूनिवर्सिटी