लखनऊ (ब्यूरो)। एक तरफ जहां नगर निगम की ओर से प्रॉपर सफाई अभियान का दावा किया जाता है, वहीं दूसरी तरफ आलम यह है कि कई इलाकों में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैैं। जिसकी वजह से जनता को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों की ओर से कई बार मांग किए जाने के बावजूद अब तक वेस्ट नहीं उठाया गया है। त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है, ऐसे में नगर निगम के लचर रवैये ने जनता की नाराजगी बढ़ा दी है।

यहां के हालात बहुत खराब

सबसे ज्यादा खराब हालात फैजुल्लागंज के अंतर्गत आने वाले एरियाज में देखे जा सकते हैैं। यहां प्रीती नगर, यश नगर, श्याम विहार, केशव नगर, भरत नगर में लंबे समय से वेस्ट के ढेर लगे हुए हैैं। जिसकी वजह से स्थानीय जनता को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार नगर निगम में वेस्ट के ढेर हटाने के लिए कंपलेन की, लेकिन नतीजा सिफर रहा।

अपार्टमेंट के सामने ढेर

कुर्सी रोड स्थित एलडीए के सरगम अपार्टमेंट और सुलभ आवास योजना के सामने भी सफाई व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक है। यहां भी वेस्ट के ढेर लगे हैं। जब अपार्टमेंट में रहने वाले लोगों ने एलडीए में कंपलेन की तो उन्हें बताया गया कि उक्त योजना को नगर निगम को हैैंडओवर किया जा चुका है। अब नगर निगम की ओर से ही सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराई जाएगी। हालांकि, अभी तक नगर निगम की ओर से भी कोई कदम नहीं उठाया गया है। जिसकी वजह से हालात बद से बदतर हो गए हैैं। इसी तरह निगम में शामिल नए वार्डों में भी सफाई व्यवस्था डिरेल हो चुकी है। हाल में ही आयोजित सदन में भी नए वार्डों के पार्षदों की ओर से सफाई व्यवस्था का मुद्दा उठाया गया था। उन्हें समस्या निस्तारण संबंधी आश्वासन तो मिला था लेकिन नतीजा सिफर रहा।

लंबे समय से वेस्ट के ढेर लगे हुए हैैं, लेकिन अभी तक इनके निस्तारण की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। स्थानीय लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द समस्या से निजात मिले।

रमेश सिंह, यश नगर कॉलोनी

नगर निगम को सफाई व्यवस्था पर फोकस करना चाहिए। अगर वेस्ट के ढेर लगे हुए हैैं तो उन्हें हटाया जाना चाहिए, जिससे जनता को राहत मिल सके।

दीपक लहरी, श्याम विहार

एलडीए और नगर निगम के बीच सफाई व्यवस्था उलझ कर रह गई है। आलम यह है कि लंबा वक्त गुजर चुका है, लेकिन अभी तक आवासीय योजनाओं के सामने से कूड़े के ढेरों के निस्तारण की व्यवस्था नहीं हो सकी है।

विवेक शर्मा, कुर्सी रोड

कई बार मांग की जा चुकी है, लेकिन अभी तक सफाई व्यवस्था पटरी पर नहीं आ सकी है। गुजरते वक्त के साथ हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं। सफाई व्यवस्था को बेहतर किया जाना जरूरी है।

ममता त्रिपाठी, श्याम विहार