- डीजे आईनेक्स्ट के अभियान 'जाएं तो कहां' को मेयर ने लिया संज्ञान में

- सामान्य टॉयलेट्स की स्थिति में भी होगा सुधार

LUCKNOW दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से प्रमुख मार्केट्स में बदहाल टॉयलेट व्यवस्था को लेकर चलाए गए अभियान 'जाएं तो कहां' को मेयर संयुक्ता भाटिया ने खुद संज्ञान में लेते हुए बड़ा निर्णय लिया है। मेयर ने स्पष्ट कर दिया है कि भूतनाथ समेत सभी प्रमुख मार्केट्स में पिंक टॉयलेट्स की व्यवस्था कराई जाएगी। साथ ही पुरुष टॉयलेट्स खासकर यूरीनल की संख्या में इजाफा किया जाएगा।

यहां के उठाए थे मुद्दे

अभियान के दौरान भूतनाथ, मुंशी पुलिया, अमीनाबाद, अलीगंज और नाका इत्यादि मार्केट्स में व्याप्त टॉयलेट की समस्या को प्रमुखता से उठाया गया था। बताया गया था कि मार्केट्स में जहां पिंक टॉयलेट नहीं हैं, वहीं यूरीनल की भी खासी कमी है।

मेयर ने लिया संज्ञान

मेयर की ओर से पिंक टॉयलेट्स को लेकर लगातार कदम उठाए जाते रहे हैं। मंगलवार को वह अलीगंज के कपूरथला स्थित प्रगति मार्केट पहुंची और वहां पर पिंक टॉयलेट की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने वहां पर बन रहे सार्वजनिक टॉयलेट के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए।

कराया जाएगा सर्वे

मेयर की ओर से यह भी कहा गया है कि सभी प्रमुख मार्केट्स का सर्वे कराकर टॉयलेट की स्थिति देखी जाएगी। सर्वे के आधार पर पिंक टॉयलेट की व्यवस्था तो कराई ही जाएगी साथ में यूरीनल की संख्या में भी इजाफा किया जाएगा।

हजारों को राहत

मेयर के इस निर्णय से मार्केट्स में जाने वाले हजारों लोगों को खासी राहत मिलेगी। वहीं इस व्यवस्था के लागू होने के बाद मार्च से शुरू होने जा रही स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की परीक्षा में भी निगम बेहतर स्कोरिंग करेगा। इसका सीधा फायदा शहर की रैंकिंग पर पड़ेगा। पिछले साल स्वच्छता परीक्षा में राजधानी की रैंकिंग 12वीं थी, वहीं अगर प्रमुख मार्केट्स में टॉयलेट की व्यवस्था प्रॉपर हो जाएगी तो निश्चित रूप से रैंकिंग में खासा सुधार देखने को मिलेगा।

वर्जन

प्रमुख मार्केट्स में पिंक टॉयलेट की व्यवस्था कराई जाएगी। साथ ही यूरीनल की संख्या में भी इजाफा किया जाएगा।

संयुक्ता भाटिया, मेयर