लखनऊ (ब्यूरो)। स्टंट करने वाले 'रीलबाजों' के खिलाफ लखनऊ पुलिस का एक्शन तेजी से जारी है। अब पुलिस ने एक स्लोगन भी तैयार किया, जो है 'स्टंटबाजी पड़ेगी भारी, लखनऊ पुलिस की पूरी तैयारी'। यह केवल कहने के लिए नहीं है, बल्कि लखनऊ पुलिस ने यह करके भी दिखाया है। दो माह में एक दर्जन से ज्यादा स्टंटबाजों के खिलाफ न केवल गाड़ी सीज की कार्रवाई की गई है बल्कि उनके खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है।

रील के लिए बना रहे वीडियो

सोशल मीडिया पर दो माह में डेढ़ दर्जन से ज्यादा ऐसे वीडियो वायरल हुए, जिनमें रील के चक्कर में दो पहिया व चार पहिया वाहनों से स्टंट करते हुए लोग वीडियो बनवा रहे थे। ऐसे वीडियो वायरल होने पर पुलिस न केवल उनका पता लगा रही है बल्कि उनके खिलाफ कार्रवाई भी कर रही है। पुलिस का कहना है कि अभी तक जितने भी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई उन्होंने केवल रील के चक्कर में स्टंट करते वीडियो बनवाया था।

इधर वीडियो वायरल, उधर पहुंचा चालान

सोशल मीडिया पर 12 अप्रैल को दो वीडियो जमकर वायरल हुए। जिसमें एक युवक स्कूटी पर गोमती रिवर फ्रंट पर स्टंट करते दिखा। पुलिस ने उसकी स्कूटी नंबर यूपी 32 एचएस 9394 का पता लगाया तो वह निराला नगर निवासी मुख्तार सिंह के नाम से रजिस्टर्ड मिली। ट्रैफिक पुलिस ने उसका पांच हजार का चालान किया। वहीं, रात में गोमती नगर के मरीन ड्राइवर पर केटीएम बाइक यूपी 32 एलवाई 9246 से युवक का स्टंट करते वीडियो वायरल हुआ। पुलिस ने पता लगाया तो बाइक चिनहट के कमता निवासी दुर्गा प्रकाश कश्यप के नाम पर रजिस्टर्ड मिली। पुलिस उसके खिलाफ चालान के साथ कानूनी कार्रवाई कर रही है।

बाइक समेत किया गिरफ्तार, केस दर्ज

लोहिया पथ 1090 चौराहे से गोल्फ क्लब चौराहे के बीच 10 अप्रैल की रात युवक का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें शख्स बाइक पर स्टंट करते दिखा। वीडियो में युवक अपनी बीएमडब्लू बाइक नंबर यूपी 91 एस 2066 लापरवाही व खतरनाक तरीके से चलते दिखा। आईटीएमएस के कैमरे की मदद से गौतम पल्ली पुलिस ने उसका पता लगाया। शख्स की पहचान ठाकुरगंज के शालीमार कॉलोनी ब्राइट कैरियर स्कूल के पीछे रहने वाले मोहम्मद तबरेज के रूप में हुई। गौतम पल्ली पुलिस ने न केवल एमवी एक्ट के तहत बाइक सीज की बल्कि उसके खिलाफ केस दर्ज कर उसे गुरुवार को गिरफ्तार भी कर लिया।