लखनऊ (ब्यूरो)। लोगों की माने तो लंबे समय से रोड बदहाल हालत में है। बारिश होने पर तो स्थिति और भी खराब हो जाती है। रोड पर गहरे गड््ढे होने से कई बार वाहन सवार गिरने से भी बचते हैं। ऐसे में जल्द से जल्द रोड का निर्माण कराया जाना चाहिए।
वाहनों का लोड भी
लोहिया चौराहा से बायें मुड़कर जुगौली क्रॉसिंग की तरफ जाने वाली रोड खासी महत्वपूर्ण है। इस रोड से कई मोहल्ले कनेक्ट होते हैैं साथ ही यह रोड सीधे नीलगिरी कॉम्प्लैक्स जाकर निकलती है। कनेक्टिंग रोड होने के कारण इस पर व्हीकल लोड भी अधिक रहता है।
सर्विस लेन भी खराब
एक तरफ तो रोड खराब है साथ ही दूसरी तरफ सर्विस लेन की भी स्थिति दयनीय है। इस रोड के साइड में दुकानें भी सजती हैैं। रोड और सर्विस लेन के बदहाल होने के कारण व्यापार पर भी विपरीत असर पड़ रहा है। दुकानदारों का कहना है कि जब तक रोड का निर्माण नहीं होता है, तब तक रोड पर पैचिंग का काम ही करा दिया जाए। जिससे कुछ राहत मिले।

रोड की स्थिति खराब होने के कारण खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिम्मेदारों को जल्द इस समस्या को दूर करना चाहिए। जिससे हर किसी को राहत मिल सके।
हरीश
रोड पर गहरे गड््ढे होने से कई बार हादसे होते हैं। रात के वक्त तो स्थिति और भी ज्यादा खतरनाक हो जाती है। ऐसे में जल्द से जल्द रोड निर्माण कराए जाने की जरूरत है।
शील प्रकाश
लंबे समय से रोड और सर्विस लेन की स्थिति खराब है। बारिश होने पर तो स्थिति और भी ज्यादा खराब हो जाती है। इस समस्या को तत्काल दूर किया जाना चाहिए।
लवकुश
अगर रोड और सर्विस लेन का निर्माण हो जाए तो राहत मिलेगी। अभी तक तो इस दिशा में कोई प्रयास होता नजर नहीं आ रहा है। उम्मीद है कि जल्द समस्या दूर होगी।
अरिहंत

यह रोड पीडब्ल्यूडी की है। इसके निर्माण के लिए टेंडर इत्यादि की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। रोड निर्माण के लिए लगातार फॉलोअप भी किया जा रहा है। उम्मीद है कि जल्द बदहाल रोड की समस्या से निजात मिलेगी।
राजेश सिंह गब्बर, पार्षद, पेपर मिल कॉलोनी (वार्ड 23)