लखनऊ (ब्यूरो)। नगर निगम की ओर से लोगों को पार्किंग व्यवस्था से जुड़ी सुविधा देने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए खाका तैयार कर लिया गया है, जिसे शासन के पास स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। शासन से स्वीकृति मिलते ही एक बार फिर से छोटी-छोटी पार्किंग शुरू हो जाएंगी। वहीं दूसरी तरफ पार्किंग व्यवस्था शुरू होने से रोड पर व्हीकल नजर नहीं आएंगे, जिससे जाम की समस्या भी दूर होगी। निगम की ओर से राजधानी के अलग-अलग इलाकों खासकर मार्केट एरिया में चल रहीं अवैध पार्किंग को बंद करा दिया गया था। इसकी वजह यह भी थी कि इन पार्किंग नियम कानूनों का पालन नहीं हो रहा था। यहां पर पार्किंग शुल्क के नाम पर अतिरिक्त वसूली की जा रही थी, साथ ही पार्किंग में कोई भी प्रॉपर सुविधा नहीं थी।

पार्किंग बंद होने से लोग परेशान

छोटी-छोटी पार्किंग बंद होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हाल में आयोजित सदन में भी कई पार्षदों की ओर से इन पार्किंग को शुरू करने की मांग की गई थी। पार्षदों की ओर से कहा गया था कि पार्किंग बंद होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि कुछ लोग चोरी छिपे ढंग से पार्किंग संचालित कर रहे हैैं। पार्षदों ने मांग की थी कि छोटी छोटी पार्किंग को फिर से शुरू किया जाए, जिससे अवैध पार्किंग संचालकों पर लगाम लग सके। पार्षदों ने यह भी मांग रखी थी कि इन सभी पार्किंग का संचालन नगर निगम करे। पार्षदों की ओर से उठाई गई मांग और जनता की परेशानियों को देखते हुए निगम प्रशासन की ओर से पहले चरण में करीब 30 से 35 छोटी पार्किंग शुरू करने की योजना बनाई जा रही है। इनमें से ज्यादातर पार्किंग प्रमुख मार्गों, मार्केट एरिया में है। वहीं प्रमुख मार्गों के किनारे पार्किंग शुरू होने से लोगों को रोड पर वाहन पार्क नहीं करना पड़ेगा।

शासन को भेजा जाएगा प्रस्ताव

निगम प्रशासन की ओर से पहले तो ऐसी 35 पार्किंग चिन्हित की जाएंगी, जिनमें स्पेस अधिक होगा साथ ही उनमें पब्लिक के लिए सुविधाएं भी होंगी। सुविधाओं की बात करें तो प्रॉपर पार्किंग का बोर्ड लगाया जाएगा, जिसमें पार्किंग शुल्क के रेट लिखे होंगे। इसके साथ ही सिक्योरिटी से जुड़े भी कई कदम उठाए जाएंगे।

छोटी पार्किंग व्यवस्था फिर से शुरू करने के लिए तैयारियां की जा रही हैैं। इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। शासन से स्वीकृति मिलते ही सुविधा शुरू की जाएगी।

-अजय कुमार द्विवेदी, नगर आयुक्त