लखनऊ (ब्यूरो)। अगर आप यहां से गुजर रहे हैैं तो आपको खुद ही अंदाजा लग जाएगा कि हालात कितने खतरनाक हैैं। जरा सी गलती हादसे का सबब बन सकती है। सुबह से लेकर रात तक यहां पर कई बार आवारा जानवरों का झुंड आपको नजर आ जाएगा। इसके साथ ही यहां पर नालियों के ओवरफ्लो होने से रोड पर गंदा पानी भी भरा रहता है। जिसकी वजह से कई बार वाहन सवार फिसलने से भी बचते हैैं।

रोड की भी स्थिति खराब
इस पुल के नीचे रोड की भी स्थिति खराब है। इस रूट से लाइट व्हीकल मूव करता है और हर किसी को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। रात के वक्त भी स्थिति खासी खराब हो जाती है। बारिश के दौरान तो स्थिति और भी ज्यादा बदहाल हो जाती है।

मुद्दा उठा लेकिन नतीजा सिफर
वार्ड पार्षद की ओर से कई बार पुल के नीचे रोड बदहाली को लेकर मुद्दा भी उठाया गया लेकिन अभी तक समस्या जस की तस बनी हुई है। वार्ड पार्षद का कहना है कि अगर पुल के नीचे रोड दुरुस्त हो जाए और प्रॉपर सफाई हो तो लोगों को राहत मिले।

वार्ड की अन्य प्रमुख समस्याएं
1-प्रॉपर वेस्ट कलेक्शन न होना
2-स्मार्ट सिटी के आधे अधूरे कार्य
3-नालियों की प्रॉपर सफाई न होना
4-ओपन डंपिंग प्वाइंट की समस्या

यहां भी स्थिति बदहाल
गोलागंज वार्ड की बात की जाए तो यहां पर एक प्राथमिक विद्यालय है। जिसकी दीवारों में दरारें आ गई हैैं। यह स्कूल मतदान केंद्र भी बनता है, इसकी वजह से इसकी महत्ता और भी ज्यादा बढ़ जाती है।

रोड है या डंपिंग ग्राउंड
कल्लन की लाट रोड की बात की जाए तो यहां पर रोड और डंपिंग प्वाइंट की स्थिति एक समान हो गई है। रोड तक वेस्ट के ढेर नजर आते हैैं। लोगों का कहना है कि ओपन डंपिंग प्वाइंट की समस्या को दूर किया जाना चाहिए।

बोले लोग
छत्ता पुल के नीचे स्थिति बेहद खराब है। इस दिशा में तत्काल प्रयास किए जाने चाहिए। जिससे यहां से गुजरने वाले लोगों को राहत मिल सके।
दिलशाद

लंबा वक्त गुजर चुका है लेकिन अभी तक पुल के नीचे व्याप्त समस्याओं को दूर करने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है। उम्मीद है कि जल्द ही काम शुरू होगा।
साहेबुल हसन

नालियों की प्रॉपर सफाई किए जाने की जरूरत है, जिससे रोड पर पानी न भरे। इसके साथ ही नियमित रूप से वेस्ट कलेक्शन भी किया जाना चाहिए। जिससे राहत मिले।
शालू

सफाई व्यवस्था बेहतर हो तो निश्चित रूप से राहत मिलेगी। नियमित रूप से कूड़ा भी उठाया जाना चाहिए, जिससे रोड पर कूड़ा न नजर आए।
प्रेमा कश्यप