लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ यूनिवर्सिटी की अंडर ग्रेजुएट व अंडर ग्रेजुएट प्रोफेशनल कोर्स में आवेदन बंद हो चुके हैं। लखनऊ यूनिवर्सिटी 10 जुलाई से एग्जाम की तैयारी कर रहा है। इस साल एलयू के कोर्सेज की बात करें तो एलएलबी पांच वर्षीय कोर्स और बीसीए के कोर्स में काफी आवेदन आए हैं। एलयू के प्रवक्ता प्रो। दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि यूनिवर्सिटी के ज्यादातर कोर्स में इस साल स्टूडेंट्स के आवेदन बढ़े हैं, लेकिन एलएलबी पांच वर्षीय कोर्स में 42 फीसदी और बीसीए में दस फीसदी से अधिक आवेदन आए हैं।

एक सीट पर 37 दावेदार

लखनऊ यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि एक एलएलबी पांच वर्षीय पाठ्यक्रम में इस साल 5864 आवेदन मिले हैं, बीते साल आवेदनों की संख्या 4106 थी। आवेदनों में 42 फीसदी का इजाफा हुआ है। अगर सीटों की बात करें तो एक सीट पर 37 दावेदार अपना दावा पेश कर रहे हैं। सभी आवेदन 160 सीटों के लिए आए हैं। इसी तरह बीसीए प्रोफेशनल कोर्स में भी खूब आवेदन प्राप्त हुए हैं। 120 सीटों के सापेक्ष पिछले सत्र की अपेक्षा 10 प्रतिशत बढ़कर लगभग 3400 अभ्यर्थियों के आवेदन फार्म आए हंै, जबकि पिछले सत्र में ये संख्या 3000 के आसपास थी। इस सत्र में एक सीट पर लगभग 27 अभ्यार्थी दावा कर रहे हैं।

नेशनल पीजी कॉलेज

नेशनल पीजी कॉलेज में इस साल भी स्टूडेंट्स ने बीबीए, बीसीए, बीकॉम व बीए के लिए खूब आवेदन किए हैं। कॉलेज प्रशासन का कहना है कि नेशनल पीजी कॉलेज में बीकॉम की 550 सीटों पर 2495 आवेदन मिले हैं। कॉलेज में बीबीए की एक सीट पर 22 कैंडीडेट और बीकॉम ऑनर्स में एक सीट पर 16 कैंडीडेट अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं।

नेशनल कॉलेज में आए आवेदन

कोर्स आवेदनों की संख्या

बीकॉम 2495

बीबीए 1334

बीए 1286

बीकॉम ऑनर्स 990

बीसीए 960

बीएससी पीसीएम 839

बीएससी जेडबीसी 595

बीवॉक 277

बीजेएमसी 64